Advertisement

सिलीगुड़ी में पहचान और देहरादून में मर्डर... बार डांसर को आर्मी अफसर ने प्लानिंग से उतारा मौत के घाट

Crime News: लेफ्टीनेंट कर्नल रमेंदु उपाध्याय और श्रेया का तीन साल तक अफेयर चलता रहा. देहरादून में अपनी पोस्टिंग होने के बाद कर्नल ने अपनी प्रेमिका को भी सिलीगुड़ी से बुला लिया था.  जहां अपनी प्रेमिका के लिए उसने फ्लैट भी किराए पर ले रखा था. 

पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी.
अंकित शर्मा
  • देहरादून ,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुए एक मर्डर केस के खुलासे ने खलबली मचा दी है. कल यानी रविवार को पुलिस को सिरवालगढ़ में एक महिला का शव बरामद हुआ था. महिला नेपाल मूल की थी और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली थी. इसलिए शव की शिनाख्त करना भी पुलिस के लिए मुसीबत बनी हुई थी. हालांकि, इस केस को सुलझाने के बाद खूनी की जो पहचान हुई है, उसने पुलिस को भी अचंभित कर दिया है. 

Advertisement

इस खून की साजिश रचने वाला कोई और नहीं, बल्कि क्लेमेंट टाउन देहरादून में पदस्थ लेफ्टिनेंट कर्नल है. और यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला.

कई घंटे मामले की बारीकियों को खंगालने के बाद पुलिस ने खूनी कर्नल को उसके पंडितवाड़ी प्रेमनगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि श्रेया का खून प्रेम प्रसंग के चलते किया गया है. सिलीगुड़ी के एक डांस बार में आरोपी को श्रेया पहली बार मिली थी.

लेफ्टिनेंट  कर्नल रमेंदु उपाध्याय और श्रेया का तीन साल तक अफेयर चलता रहा. देहरादून में अपनी पोस्टिंग होने के बाद कर्नल ने अपनी प्रेमिका को भी सिलीगुड़ी से बुला लिया था. यही नहीं, अपनी प्रेमिका के लिए कर्नल ने फ्लैट भी किराए पर ले लिया था. 

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, पूलिस पूछताछ में आरोपी रमेंदु उपाध्याय ने बताया कि श्रेया अक्सर उसे पत्नी का दर्जा देने के लिए दबाव बनाया करती थी. इसी बात से परेशान होकर कर्नल ने प्रेमिका के मर्डर का प्लान बनाया.

Advertisement

इसके तहत राजपुर रोड के एक क्लब में श्रेया को शराब पिलाकर प्रेमी कर्नल थानो रोड पर लेकर गया. जहां सुनसान जगह ले जाकर हथौड़े से सिर पर वार कर कर्नल ने श्रेया को मौत के घाट उतार दिया. 

हथौड़े से वार कर कर्नल ने श्रेया को मौत के घाट उतार दिया था.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी लेफ्टीनेंट कर्नल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement