Advertisement

मुंबई पुलिस ने पूर्व CP परमबीर सिंह के खिलाफ दर्ज किया रंगदारी का एक और मामला

मुंबई पुलिस (Mumbai) ने पूर्व सीपी परमबीर सिंह (Parambir Singh) के खिलाफ रंगदारी (Extortion) का एक और मामला दर्ज किया है. बीती रात गोरेगांव पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया.

मुंबई के पूर्व सीपी परमबीर सिंह. (फाइल फोटो) मुंबई के पूर्व सीपी परमबीर सिंह. (फाइल फोटो)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • परमबीर सिंह के खिलाफ पहले ही जारी हो चुका है लुक आउट नोटिस
  • गोरेगांव थाने में बीती राज दर्ज हुआ एक और केस
  • एक बिजनेसमैन की तरफ से दर्ज कराई गई है शिकायत

मुंबई पुलिस (Mumbai) ने पूर्व सीपी परमबीर सिंह (Parambir Singh) के खिलाफ रंगदारी (Extortion) का एक और मामला दर्ज किया है. बीती रात गोरेगांव पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया. दर्ज कराए गए केस में शिकायतकर्ता एक बिजनेमैन है जिनका नाम बिमल अग्रवाल है.

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह, बर्खास्त किए गए एपीआई सचिन वाजे, सुमित सिंह उर्फ चिंटू, अल्पेश पटेल, विनय सिंह उर्फ बबलू और रियाज भाटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 384,385 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले परमबीर सिंह पर केस और शिकायतों का निपटारा करने के एवज में 15 करोड़ रुपये मांगने का भी आरोप लगाया गया था. ये गंभीर आरोप एक बिल्डर ने लगाए थे जिन्होंने बाकायदा मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. उनके अलावा दूसरे भी कुछ पुलिस अधिकारी थे जिनका नाम FIR में लिखा गया था. मुंबई पुलिस ने कई धाराओं के तहत ये मामला दर्ज किया था. 

गौरतलब है कि परमबीर सिंह पर पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे ने भी गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि परमबीर के कहने के बाद ही उन्हें निलंबित किया गया था. वहीं आरोप ये भी लगाया गया कि परमबीर ने निलंबन को वापस लेने के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग की थी. ऐसे में पूर्व पुलिस कमिश्नर पर भी वसूली के कई आरोप लग गए हैं.

Advertisement

हाल ही में परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था. कहा जा रहा है कि परमबीर सिंह अब देश छोड़कर नहीं जा पाएंगे. परमीबर सिंह के अलावा कई अन्य आरोपियों के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. आरोप है कि परमबीर सिंह के साथ ये आरोपी भी वसूली के मामले में शामिल थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement