Advertisement

EXCLUSIVE: अचानक आर्यन खान के सामने आ गए थे NCB के अधिकारी, जानिए कैसे पकड़ में आए

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप में ड्रग्स मिलने के बाद नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत अन्य आरोपियों से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

शाहरुख खान और आर्यन (फाइल फोटो) शाहरुख खान और आर्यन (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • एनसीबी के अधिकारियों ने क्रूज पर मारा था छापा
  • शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी गिरफ्तार
  • छापेमारी में अचानक आर्यन के सामने आ गए एनसीबी अधिकारी

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप में ड्रग्स मिलने के बाद नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत अन्य आरोपियों से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कोर्ट ने भी एनसीबी को आरोपियों की एक दिन की कस्टडी दे दी. दरअसल, एनसीबी को छापेमारी से पहले पता चला था कि क्रूज शिप पर ड्रग्स की पार्टी होने जा रही है, जिसके बाद उनके अधिकारियों ने शिप के टिकट खरीदकर उसकी यात्रा की और रास्ते में आरोपियों को पकड़ लिया.

Advertisement

एनसीबी सूत्रों ने आज तक/इंडिया टुडे को जानकारी दी है कि रेव पार्टी के दौरान उस जगह पर 1300 से 1400 के लगभग लोग मौजूद थे, लेकिन अपनी टिप के मुताबिक एनसीबी को हजारों की भीड़ में उन 8 से 10 लोगों की तलाश थी, जिनकी टिप उन्हें मुखबिरों से मिली थी. उसमें भी आर्यन खान का नाम बिल्कुल साफ था. आर्यन और अरबाज मर्चेंट पर नजर रखने के लिए एक अलग से खास एनसीबी अधिकारी को रखा गया था. 

सूत्रों ने बताया है कि आर्यन खान के नाम से क्रूज शिप पर कोई कमरा बुक नहीं किया गया था, लेकिन ऑर्गनाइजर ने आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के लिए अलग से खास कंप्लीमेंट्री रूम रखा था. जैसे ही ये दोनों उस खास कंप्लीमेंट्री रूम में जाने लगे अचानक से एनसीबी के अधिकारी दोनों के सामने आ गए और दोनों को अंदर जाने से रोक दिया गया. जब दोनों की तलाशी ली गई तो आर्यन खान के पास तो कुछ भी नहीं मिला, लेकिन अरबाज मर्चेंट के जूतों में से चरस बरामद हुई. 

Advertisement

क्लिक करें: ड्रग्स केस में आर्यन खान गिरफ्तार, क्या आसानी से मिल जाएगी जमानत?

इसके बाद एनसीबी के अधिकारियों ने दोनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए और उसकी जांच के दौरान कुछ चैट्स हाथ लगीं, जिसमें दोनों चरस लेने की बात कर रहे थे. एनसीबी ने आर्यन का बयान भी दर्ज करवाया है, जिसमें उसने यही बात एजेंसी के अधिकारियों को भी बताई है. 

एक और ड्रग पैडलर हिरासत में

मामले की तफ्तीश में लगी एनसीबी को एक और कामयाबी हासिल हुई है. जांच एजेंसी ने मुंबई में एक और ड्रग पैडलर को रविवार देर रात हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. एजेंसी सोमवार को इस मामले से जुड़े कई और खुलासे कर सकती है. इस मामले में कई और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है. एनसीबी की मुंबई यूनिट के प्रमुख समीर वानखेड़े ने कहा, ''कई पहलू खंगालने बाकी हैं और कई चीजों पर काम चल रहा है. हमने इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें से तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा चुका है, जबकि बाकी पांच को सोमवार को पेश किया जाएगा.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement