Advertisement

'जहां हुआ असद का एनकाउंटर, वहां खड़ा था मैं...', पूरी कहानी चश्मदीद की जुबानी

Asad Ahmed Encounter: यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी शूटर मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया है. इस कार्रवाई की पुष्टि यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने की है.

एनकाउंटर में मारा गया असद और गुलाम एनकाउंटर में मारा गया असद और गुलाम
aajtak.in
  • झांसी,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

यूपी के झांसी जिले में पारीछा डैम के ब्रिज का काम चल रहा था. मजदूर अपने काम में व्यस्त थे. कोई पाइप डाल रहा था तो कुछ लोग बन रहे ब्रिज को निहार रहे थे. मगर, किसी को इस बात का इल्म नहीं था कि अभी कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे ये इलाका यूपी ही नहीं देश में सुर्खियों में आ जाएगा और एक हत्यारोपी के खात्मे का गवाह बनेगा.

Advertisement

सुबह करीब 11 बजे से ब्रिज के काम में जुटे मजदूरों के हाथों में पाइप थे. इसी बीच ताबड़तोड़ फायरिंग फायरिंग होने लगी. मजदूरों को लगा कि कोई शिकारी आ गया है, जो गोलियां चला रहा है. इसी बीच हूं...हूं...हूं...हूं...हूं...हूं करती पुलिस की गाड़ी ने दस्तक दी. इसके बाद काम कर रहे मजदूर चौकन्ने हो गए और काम छोड़कर पुलिस की गाड़ी के पीछे चल पड़े.

कुछ ही दूर चलने के बाद उन्हें रोक दिया गया. इस दौरान पता चला कि एनकाउंटर हुआ है. इसके बाद घटनास्थल के पास स्थानीय लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. इसके साथ ही पुलिस की अन्य गाड़ियां आने लगीं और पता चला कि माफिया अतीक अहमद का बेटे असद और उसका साथी शूटर मोहम्मद गुलाम एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. अब आपको बताते हैं उन लोगों की जुबानी जो ब्रिज पर काम कर रहे थे...

Advertisement

ब्रिज पर काम कर रहे जितेंद्र और प्रकाश की जुबानी

पारीछा डैम के ब्रिज पर काम कर रहे जितेंद्र और प्रकाश का कहना है, "सुबह 11 बजे से हम लोग अपने काम में बिजी थे. तभी फायरिंग की आवाज सुनाई दी. करीब 15 मिनट फायरिंग हुई. हमें लगा कि शिकारी होंगे जो कि शिकार कर रहे होंगे. इस वजह से हम लोगों ने इस बारे में ज्यादा कुछ सोचा भी नहीं."

"इसी बीच पुलिस की एक गाड़ी आई. इसके बाद जब पुलिस की कई गाड़ियां आईं तब पता चला कि कुछ बड़ा हुआ है. इन गाड़ियों में एक गाड़ी पुलिस चौकी से आई, जिस पर हूजर बज रहा था. इसके बाद लोग दौड़े. तब पता चला कि मुठभेड़ हुई है."

देखिए ये वीडियो...

 

ये भी पढ़ें- बाप का 'शेर', चाचा का चहेता और गन कल्चर का भूत... अतीक के बेटे असद की कहानी

बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में बड़ागांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी. मगर, इन्होंने STF की टीम पर फायरिंग की. उसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया. 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने एनकाउंटर को अंजाम दिया है.

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की टीम की तारीफ

उधर, इस एनकाउंटर को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने UP STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG कानून व्यवस्था और पूरी टीम की सराहना की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी सीएम योगी को दी. इस पूरे मामले CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है. 


(रिपोर्ट- प्रमोद गौतम)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement