Advertisement

असम: गैंडे का सींग चुराकर होटल में छिपे थे 2 तस्कर, यूं खुला राज

असम के जोरहाट (Assam jorhat) जिले में एक होटल पर छापा मारकर पुलिस ने गैंडे के सींग के साथ दो तस्करों (smugglers) को दबोच लिया. सींग का वजन करीब 1 किलोग्राम बताया जा रहा है. पुलिस आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने होटल में छापा मारकर गैंडे के सींग के साथ दो तस्करों को दबोचा. (Photo: Aajtak) पुलिस ने होटल में छापा मारकर गैंडे के सींग के साथ दो तस्करों को दबोचा. (Photo: Aajtak)
aajtak.in
  • जोरहाट,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • जोरहाट जिले की पुलिस ने की कार्रवाई
  • मोबंधा के होटल में की गई छापेमारी

असम के जोरहाट (Assam Jorhat) जिले की पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने 2 तस्करों (smugglers) को गैंडे के सींग (rhinoceros horn) के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने इस कार्रवाई को मुखबिर की सूचना पर अंजाम दिया. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अभियान चलाते हुए गैंडे के सींग के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है. पुलिस व वन विभाग ने मंगलवार शाम चार बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए मौबंधा के एक होटल में छापेमारी की. इस होटल में चाय पी रहे दो तस्करों को पुलिस ने गैंडे के सींग के साथ गिरफ्तार कर लिया. तस्करों की पहचान बरबाम चंगी निवासी 42 वर्षीय सूर्य हजारिका और 24 वर्षीय बालुराम भूइयां के रूप में की गई है. 

Advertisement

एक गैंडे का सींग और एक बाइक जब्त की

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों मौबंधा के एक होटल में चाय पी रहे थे और उसी समय पुलिस और वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचकर दोनों को धर दबोचा. पुलिस ने दोनों के पास से एक गैंडे का सींग और एक बाइक जब्त की है. बताया जाता है कि जब्त किए गए गैंडे के सींग का वजन लगभग एक किलोग्राम है. फिलहाल पुलिस दोनों तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है.

रिपोर्ट: पुर्ण बिकास बोरा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement