Advertisement

असम राइफल्स-मिजोरम पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, 86 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन और 'मेथ' गोलियां जब्त, दो गिरफ्तार

असम राइफल्स ने अपने बयान में कहा कि तलाशी के दौरान मौका-ए-वारदात से 85.56 करोड़ रुपये मूल्य की 28.52 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद की गईं. आपको बता दें कि मेथामफेटामाइन की गोलियों को 'क्रेजी ड्रग' भी कहा जाता है, यह भारत में प्रतिबंधित हैं.

हेरोइन और मेथामफेटामाइन की कीमत करोड़ों में है हेरोइन और मेथामफेटामाइन की कीमत करोड़ों में है
aajtak.in
  • आइजोल,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ मिलकर चम्फाई जिले में दो अलग-अलग अभियानों में 86 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित मेथामफेटामाइन गोलियां और हेरोइन जब्त की है. इनमें से एक मामले में म्यांमार के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. 

गुरुवार को एक आधिकारिक बयान जारी करके यह जानकारी दी गई. पीटीआई के मुताबिक, सुरक्षा बलों को भारत-म्यांमार सीमा पर तियाउ नदी के पार एक संदिग्ध खेप की आवाजाही के बारे में सूचना मिली थी.

Advertisement

इसी के बाद असम राइफल्स और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बुधवार को एक गांव में अभियान चलाया.

तलाशी अभियान के दौरान तस्कर मौके से भाग निकले, लेकिन नशे की खेप जब्त कर ली गई. असम राइफल्स ने अपने बयान में कहा कि तलाशी के दौरान मौका-ए-वारदात से 85.56 करोड़ रुपये मूल्य की 28.52 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद की गईं.

आपको बता दें कि मेथामफेटामाइन की गोलियों को 'क्रेजी ड्रग' भी कहा जाता है, यह भारत में प्रतिबंधित हैं. 

बयान में आगे कहा गया है कि जिले में एक अन्य अभियान में म्यांमार निवासी एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 39 लाख रुपये मूल्य की 52 ग्राम हेरोइन जब्त की गई. मादक पदार्थ के परिवहन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement