
Tinsukia Student Death Mystery: असम के तिनसुकिया जिले में गुरुवार को एक छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. उसकी लाश उसके स्कूल हॉस्टल के कमरे से बरामद की गई. छात्र की मौत का कारण अभी तक साफ नहीं है. पुलिस हर पहलू से इस केस की जांच कर रही है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन भी किया. ये मामला अब सुर्खियों में बना हुआ है.
तिनसुकिया जिले के एक पुलिस अधिकारी ने इस वारदात के बारे में जानकरी देते हुए पीटीआई को बताया कि मृतक कक्षा 10 का छात्र था. मृतक की पहचान गामरीन मुकुट के रूप में हुई है, जो तिनसुकिया जिले के लेखापानी कस्बे का रहने वाला था.
पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि छात्र की मौत के सटीक हालात अभी पता नहीं चल पाए हैं. उसकी लाश गुरुवार को तिनसुकिया के उदोईपुर में मौजूद स्कूल के छात्रावास में पाई गई. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस बीच, छात्र के परिवार ने इस घटना के पीछे गड़बड़ी का आरोप लगाया और दावा किया कि यह उनके लड़के की हत्या का मामला है. इस घटना ने पूरे सारे स्कूली छात्र-छात्राओं को झकझोर कर रख दिया है. परिजन हॉस्टल में रहने वाले अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. कई अभिभावक स्कूल में जमा हो गए और वहां इस घटना पर नाराजगी जाहिर की.
एक अभिभावक ने बताया कि इस घटना से स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा और सेहत को लेकर भी चिंता बढ़ गई है. इस दौरान, गुस्साए लोगों के एक समूह ने सड़कों पर उतरकर इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने जल्द से जल्द इस मामले के खुलासे की मांग की. साथ ही स्कूल हॉस्टल प्रबंधन पर भी सवाल उठाए. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.