Advertisement

Tinsukia Death Mystery: स्कूल हॉस्टल में 10वीं कक्षा के छात्र की लाश मिलने से हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र की मौत के सटीक हालात अभी पता नहीं चल पाए हैं. उसकी लाश गुरुवार को तिनसुकिया के उदोईपुर में मौजूद स्कूल के छात्रावास में पाई गई. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुस्साए लोगों ने स्कूल में भी प्रदर्शन किया गुस्साए लोगों ने स्कूल में भी प्रदर्शन किया
aajtak.in
  • तिनसुकिया,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

Tinsukia Student Death Mystery: असम के तिनसुकिया जिले में गुरुवार को एक छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. उसकी लाश उसके स्कूल हॉस्टल के कमरे से बरामद की गई. छात्र की मौत का कारण अभी तक साफ नहीं है. पुलिस हर पहलू से इस केस की जांच कर रही है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन भी किया. ये मामला अब सुर्खियों में बना हुआ है.

Advertisement

तिनसुकिया जिले के एक पुलिस अधिकारी ने इस वारदात के बारे में जानकरी देते हुए पीटीआई को बताया कि मृतक कक्षा 10 का छात्र था. मृतक की पहचान गामरीन मुकुट के रूप में हुई है, जो तिनसुकिया जिले के लेखापानी कस्बे का रहने वाला था.

पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि छात्र की मौत के सटीक हालात अभी पता नहीं चल पाए हैं. उसकी लाश गुरुवार को तिनसुकिया के उदोईपुर में मौजूद स्कूल के छात्रावास में पाई गई. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस बीच, छात्र के परिवार ने इस घटना के पीछे गड़बड़ी का आरोप लगाया और दावा किया कि यह उनके लड़के की हत्या का मामला है. इस घटना ने पूरे सारे स्कूली छात्र-छात्राओं को झकझोर कर रख दिया है. परिजन हॉस्टल में रहने वाले अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. कई अभिभावक स्कूल में जमा हो गए और वहां इस घटना पर नाराजगी जाहिर की.

Advertisement

एक अभिभावक ने बताया कि इस घटना से स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा और सेहत को लेकर भी चिंता बढ़ गई है. इस दौरान, गुस्साए लोगों के एक समूह ने सड़कों पर उतरकर इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने जल्द से जल्द इस मामले के खुलासे की मांग की. साथ ही स्कूल हॉस्टल प्रबंधन पर भी सवाल उठाए. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement