Advertisement

बाप का 'शेर', चाचा का चहेता और गन कल्चर का भूत... अतीक के बेटे असद की कहानी

Asad Ahmed News: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों में से अतीक के बेटे असद अहमद और दूसरे शूटर मोहम्मद गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. दोनों का झांसी से 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास एनकाउंटर हुआ. ये वही असद है जिसे अतीक शेर कहता था. इतना ही नहीं असद अपने चाचा का चहेता रहा है.

एनकाउंटर में मारा गया असद अहमद. एनकाउंटर में मारा गया असद अहमद.
प्रशांत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और दूसरे गुर्गे मोहम्मद गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. दोनों का झांसी से 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास एनकाउंटर हुआ. बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम पारीछा बांध के पास छिपे बैठे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें घेरा और सरेंडर करने के लिए कहा. मगर, आरोपियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. इसके बाद एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों मारे गए.

Advertisement

असद का मारा जाना यूपी एसटीएफ के लिए जितनी बड़ी सफलता है, उससे कहीं ज्यादा माफिया अतीक अहमद के लिए झटका है. जरायम की दुनिया में बेटे को उतारकर अतीक ने न केवल उसकी हौसला अफजाई की, बल्कि समय-समय पर उसे अपराध करने के लिए दाना-पानी भी दिया. इतना ही नहीं अतीक अहमद की जिद पर ही असद को उमेश पाल की हत्या के लिए तैयार किया गया था. 

'असद के कारण वो 18 साल बाद चैन से सोया'

ऐसा कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड के बाद जब असद का नाम आया और सीसीटीवी फुटेज सामने आए तो अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने साबरमती जेल में अतीक को फोन किया था. उस दौरान शाइस्ता ने कहा था कि असद बच्चा है. उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था. मगर, अपने बाहुबल और मद में चूर अतीक ने पत्नी से कहा कि असद के कारण वो 18 साल बाद चैन से सोया है. उमेश पाल के कारण उसकी नींद हराम हो गई थी. असद शेर का बेटा है. उसने शेरों वाला काम किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- उमेश पाल का गुनहगार असद अहमद मारा गया... केशव प्रसाद मौर्य बोले- यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश
 

जरायम की दुनिया में असद को केवल अपने पिता अतीक का ही नहीं बल्कि चाचा अशरफ का भी पूरा साथ मिला. वो अपने चाचा का चहेता था. कई बार वो शादी समारोहों में अशरफ के साथ ही जाता था. इतना ही नहीं चाचा अपने भतीजे को फायरिंग करने के लिए असलहा भी सधा देता था. इलाके में ऐसी चर्चाएं होती ही रहती थीं कि असद अपने चाचा अशरफ के कदमों पर चलता है. असद के साथ ही अशरफ अपने भतीजे अली को भी जरायम की दुनिया में पूरी मदद करता था.

ढाई मिनट के डेढ़ सौ राउंड फायरिंग

बीते दिनों एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. इसमें अतीक के परिवार के कई सदस्य, जिसमें माफिया का भाई अशरफ और बेटा अली अहमद व उसके गिरोह के कई लोग भी तोबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे थे. तकरीबन ढाई मिनट के इस वीडियो में डेढ़ सौ राउंड से ज्यादा फायरिंग होती देखी गई.

ये भी पढ़ें- 'जहां हुआ असद का एनकाउंटर, वहां खड़ा था मैं...', पूरी कहानी चश्मदीद की जुबानी
 

अपराध की दुनिया में अतीक एंड फैमिली की ये बातें तो बानगी भर हैं, या कहें उससे भी बहुत कम हैं. जिस उम्र में लड़के पढ़ाई और भविष्य की बातों पर चर्चा करते हैं, उस समय असद ने अपराध की दुनिया में एंट्री कर पिता और चाचा के नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिया था. इसमें उसे पिता और चाचा का साथ भी मिला.

Advertisement

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement