Advertisement

बेमन से शादी, घंटों मां से बात और ससुरालियों की अनदेखी... अतुल सुभाष सुसाइड केस में क्या कहती है पुलिस की थ्योरी

पुलिस की मानें तो निकिता और अतुल की शादी की बुनियाद कुछ इन्हीं वजहों से इतनी ज्यादा कमजोर हो गई थी कि शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी. पहले दोनों में अलगाव हुआ और फिर अतुल ने खुदकुशी कर जान दे दी.

अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, सास निशा और साला अनुराग सिंघानिया अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, सास निशा और साला अनुराग सिंघानिया
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष सुसाइड केस की जांच में जुटी पुलिस ने आखिरकार उस वजह को तलाश ही लिया, जिसकी वजह से अतुल ने जान दे दी. एक तो बेमन से की गई शादी और दूसरा रोज़-रोज़ निकिता की मां का चार से पांच बार उसे फोन कर पति और ससुराल वालों के खिलाफ भड़काना. पुलिस की मानें तो निकिता और अतुल की शादी की बुनियाद कुछ इन्हीं वजहों से इतनी ज्यादा कमजोर हो गई थी कि शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी. पहले दोनों में अलगाव हुआ और फिर अतुल ने खुदकुशी कर जान दे दी.

Advertisement

बीमार थे निकिता के पिता
दरअसल, निकिता ने पिछले जुलाई महीने में जौनपुर की फैमिली कोर्ट में जो बयान दिया था, उसका लब्बोलुआब कुछ ऐसा ही है. निकिता ने अपने बयान में कहा था कि उसकी शादी अतुल से उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी और उसने शादी के फौरन बाद ही अतुल को ये बात बता भी दी थी. निकिता ने कहा है कि दरअसल उसके पिता काफी बीमार थे. उन्हें दिल की बीमारी थी. उनका दस सालों से एम्स में इलाज चल रहा था. 

26 जून 2019, बनारस
ऐसे में घर वालों को लगता था कि निकिता को अपने पापा के होते हुए शादी कर लेनी चाहिए. घरवालों ने उस पर दबाव बनाया और शादी के लिए राजी कर लिया. दोनों की शादी 26 जून 2019 को बनारस के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में हुई थी. जिसके बाद हनीमून के लिए निकिता और अतुल मॉरीशस भी गए थे. निकिता का कहना है कि उसने उसी दौरान अतुल के सामने ये खुलासा कर दिया था कि उसकी शादी जोर-जबरदस्ती करवाई गई है.

Advertisement

ससुराल वालों के खिलाफ भड़काती थी निकिता की मां
हालांकि बात सिर्फ बेमन वाली शादी की नहीं है. खुद कोर्ट में दिए गए निकिता के बयान से पता चलता है कि निकिता और अतुल के बीच चल रही तनातनी में खुद निकिता की मां ने आग में घी डालने का काम किया. निकिता को उसकी मां निशा सिंघानिया रोज़ कम से कम पांच से छह बार फोन करती थी. खुद निकिता ने अपने बयान में ये बात कही है और ये भी बताया है कि उसकी मां उसे ससुराल वालों के खिलाफ भड़काती भी थी. हालांकि निकिता ने अपने ससुराल वालों पर भी खुद को परेशान करने का इल्जाम लगाया है.

पापा की मौत के बाद चाचा से सलाह लेती थी निकिता
उधर, निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया को अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है. अतुल को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में सुशील के खिलाफ अतुल के घर वालों ने नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद सुशील सिंघानिया में अदालत में अपनी जमानत की अर्जी दी थी. इससे पहले उन्होंने एक बयान में कहा था कि अपने भाई यानी निकिता के पापा की मौत के बाद वो ही घर के बड़े थे, ऐसे में निकिता और उसके घर के लोग उनसे सलाह लेते थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि निकिता उनसे अलग रहती थी और उसका अपने के साथ होने वाले विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है. निकिता की गिरफ्तारी से पहले सुशील सिंघानिया ने कहा था कि इस बारे में जो कुछ भी कहना होगा, वो निकिता खुद ही सबको बताएगी, सारे सबूत उसी के पास हैं.

अतुल सुभाष को अनोखी श्रद्धांजलि
इधर, दिल्ली के एक रेस्तरां ने अनोखे तरीके से अतुल सुभाष को अपनी श्रद्धांजलि दी है. हौजखास में मौजूद जंबो किंग रेस्तरां ने अपने बिल में अतुल सुभाष के नाम से एक मैसेज प्रिंट किया है, जिसमें लिखा है- 'हम अतुल सुभाष की खुदकुशी से गहरे शोक में हैं. उनकी जिंदगी ठीक उतनी ही कीमती थी, जितनी किसी भी दूसरे इंसान की होती है. रेस्ट इन पीस ब्रदर.'

जंबो किंग के इस बिल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. जाहिर है अतुल सुभाष की खुदकुशी ने सिस्टम के उन पहलुओं को उजागर किया है, जिनमें सुधार की जरूरत है. फिर चाहे वो पति-पत्नी के रिश्तों की बात हो, अलगाव की और कानूनी प्रक्रियाओं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement