Advertisement

दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे IPS बालाजी श्रीवास्तव

यह लगातार दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद के लिए लुक आफ्टर का चार्ज दिया गया है. इससे पहले एसएन श्रीवास्तव को भी एडिशनल चार्ज दिया गया था और रिटायरमेंट के करीब एक महीना पहले ऑफिशियल तौर पर कमिश्नर का चार्ज मिला था.

बालाजी श्रीवास्तव 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं बालाजी श्रीवास्तव 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • बालाजी श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्रनर
  • मिला कमिश्नर पद का लुक आफ्टर चार्ज

आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. 1988 बैच के IPS अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को फिलहाल कमिश्नर पद का लुक आफ्टर चार्ज दिया गया है. बालाजी श्रीवास्तव वर्तमान में स्पेशल सीपी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं. इससे पहले एसएन श्रीवास्तव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद की कमान संभाल रहे थे. लेकिन 30 जून को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में 30 जून के बाद से आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव, दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे. 

Advertisement

बालाजी श्रीवास्तव इससे पहले पुडुचेरी के डीजी भी रह चुके हैं. बालाजी स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस में विशेष आयुक्त के पद पर भी तैनात रह चुके हैं. बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस में पूर्वी दिल्ली के डीसीपी भी रह चुके हैं. 

और पढ़ें- कांग्रेस हेडक्वार्टर के बाहर सात दिन से मुर्गा क्यों बन रहे हैं राजस्थान के ये छात्र?

यह लगातार दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद के लिए लुक आफ्टर का चार्ज दिया गया है. इससे पहले एसएन श्रीवास्तव को भी एडिशनल चार्ज दिया गया था और रिटायरमेंट के करीब एक महीना पहले ऑफिसियल तौर पर कमिश्नर का चार्ज मिला था. इस बार भी बालाजी श्रीवास्तव को पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज ही मिला है.

समय से पहले बाल सफ़ेद होने की वजह क्या और इसको कैसे रोकें?: हेलो डॉक्टर, Ep 61

Advertisement

बता दें कि एसएन श्रीवास्तव को उस समय दिल्ली पुलिस की कमान दी गई थी, जब उनके सामने देश की राजधानी में नार्थ-ईस्ट दंगो की चुनौती थी. उनके पुलिस कमिश्नर रहते हुए, दिल्ली में सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट, शाहीन बाग जैसे चुनौती भरे हालात थे. अभी पिछले दिनों ही गृह मंत्रालय ने उन्हें पूर्ण पुलिस कमिश्नर बनाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement