Advertisement

बांदा में 7000 रुपये की रिश्वत लेते PRD का बीओ गिरफ्तार, जवान से मांग रहा था पैसा

बांदा में PRD जवान से ड्यूटी लगवाने के नाम पर पैसों की डिमांड करना उन्हीं के ब्लॉक अफसर को महंगा पड़ गया. जवान का आरोप है पिछले एक साल से ड्यूटी लगवाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर वह दर-दर भटक रहे हैं. ड्यूटी लगाने की एवज में उनसे रिश्वत मांगी गई. इसके बाद झांसी-कानपुर की संयुक्त एंटी करप्शन टीम ने BO को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में झांसी और कानपुर की संयुक्त एंटी करप्शन टीम ने पीआरडी के ब्लॉक आर्गनाइजर (BO) को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. जानकारी के मुताबिक, कमासिन थाना क्षेत्र के बगलन पुरवा निवासी पीआरडी जवान भैरोदीन कुशवाहा ने एंटी करप्शन (भ्रष्टाचार निवारण संगठन), झांसी यूनिट में रिश्वत मांगने का मामला दर्ज करवाया था.

उन्होंने आरोप लगाया था कि विकास भवन स्थित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्राविधिक कार्यालय में कार्यरत बीओ व डीएम कॉलोनी निवासी रामबाबू कंप्यूटर में नाम, अभिलेख फीड करने और ड्यूटी लगाने के लिए सात हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं.

Advertisement

मामला दर्ज करने के बाद इंस्पेक्टर अंबरीश कुमार यादव के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को विकास भवन के बाहर स्थित चाय की दुकान से बीओ रामबाबू को रुपये लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. इंस्पेक्टर के मुताबिक, रामबाबू के पास से वसूले गए 7000 रुपये बरामद हुए. सभी 500 के नोट थे और उनमें पाउडर लगा था. फिर जैसे ही पानी में आरोपी के हाथ डाले गए तो लाल रंग निकला.

पिछले एक साल से परेशान था जवान
PRD के जवान भैरोदीन कुशवाहा ने बताया कि ड्यूटी लगाने के लिए उनके विभाग के ब्लॉक के अफसर ने पैसो की डिमांड की थी, पिछले एक साल से वह ड्यूटी लगवाने के लिए परेशान हैं. उन्होंने जिले के डीएम एसपी से लगाकर हर अधिकारी से ड्यूटी लगाने का अनुरोध किया. लेकिन उनकी किसी ने एक न सुनी. फिर उन्होंने पैसे देने की बजाय एन्टी करप्शन टीम से शिकायत करने का फैसला किया. जवान की शिकायत पर एन्टी करप्शन टीम ने ब्लॉक के अफसर को 7000 रुपये घूस लेते पकड़ लिया.

Advertisement

ड्यूटी लगाने के लिए मांगी रिश्वत
पुलिस ने बताया कि 24 अगस्त को PRD के जवान भैरोदीन ने झांसी आकर मामला दर्ज करवाया था कि उनकी एक साल से ड्यूटी नहीं लग रही है. ड्यूटी लगाने के लिए उनसे पैसा मांगा जा रहा है. पैसा मांगने वाले PRD के BO यानी जो ब्लॉक के ऑफिसर हैं. 25 अगस्त को जांच हुई तो जांच में सही पाया और रिपोर्ट लखनऊ भेजी गई, जिस पर 9 सदस्यीय टीम का गठन हुआ और 26 अगस्त को आरोपी रामबाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement