Advertisement

लव मैरिज, शक और टॉर्चर... पति ने ही किया था फिल्मों की इस डांस इंस्ट्रक्टर का मर्डर, हैरान कर देगी कहानी

मर्डर का ये सनसनीखेज मामला केंगरी के विश्वेश्वरैया लेआउट का है. इस मामले में पुलिस ने 25 साल की नव्याश्री के पति किरन को ही हत्या के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. जिसने पहले नव्याश्री को एक कुर्सी से बांधकर प्रताड़ित किया और फिर मौत के घाट उतार दिया.

नव्याश्री एक जानी मानी डांस इंस्ट्रक्टर थीं नव्याश्री एक जानी मानी डांस इंस्ट्रक्टर थीं
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

Film Dance Instructor Navyashree Murder Case: वो खूबसूरत थी. बेहद खुश मिजाज़ थी. वो कामयाब थी और मशहूर भी. वो फिल्म इंडस्ट्री में डांस इंस्ट्रक्टर के रूप में काम करती थी. उसकी शोहरत बढ़ती जा रही थी. सोशल मीडिया पर भी उसकी फैन फॉलोइंग बढ़ रही थी. मगर इसी दौरान अचानक सब खत्म हो गया. उसके साथ बंद कमरे में अत्याचार किया गया. उसे कुर्सी से बांधकर टॉर्चर किया गया. और इसके बाद भी जब जुल्म ढा़ने वाले का मन नहीं भरा, तो उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया गया. ये खौफनाक कहानी है नव्याश्री की. जिसे कर्नाटक के बेंगलुरु में बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया.

Advertisement

कुर्सी से बांधकर किया था टॉर्चर
मर्डर का ये सनसनीखेज मामला केंगरी के विश्वेश्वरैया लेआउट का है. इस मामले में पुलिस ने किसी बाहरी शख्स को नहीं, बल्कि 25 साल की नव्याश्री के पति किरन को ही उसकी निर्मम हत्या के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. जिसने पहले नव्याश्री को एक कुर्सी से बांधकर प्रताड़ित किया और फिर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार, मूल रूप से तीर्थाहल्ली के रहने वाली इस दंपति ने करीब 3 साल पहले लव मैरिज की थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही उन दोनों की जिंदगी में जहर घुलने लगा. दोनों के बीच आए दिन झगड़े होने लगे थे.

सहेली ने दर्ज कराई शिकायत
इन सबकी वजह थी किरन का शकी मिजाज़ होना. दरअसल, वो अपनी पत्नी की शोहरत और कामयाबी के चलते उसके के चरित्र पर शक करने लगा था. इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे. जब दोनों मिलते तो बहस पर उतर आते थे. बेंगलुरु के डीसीपी वेस्ट ने इस मामल में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में उन्हें ऐश्वर्या नामक एक महिला ने जानकारी दी थी, जो अपने आप को नव्याश्री की दोस्त बताती हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि नव्याश्री की तीन साल पहले किरन नाम के एक शख्स से मुलाकात हुई थी. दोनों की मुलाकात पहले दोस्ती में बदली और फिर प्यार हो गया. इसके कुछ दिनों बाद ही दोनों ने शादी कर ली थी. 

Advertisement

नव्याश्री ने ऐश्वर्या को भेजा था मैसेज  
शिकायतकर्ता ऐश्वर्या ने पुलिस को बताया कि नव्याश्री ने घटना वाले दिन उसे एक मैसेज भेजा था. जिसमें उसने उसे घर आने के लिए कहा था. ऐश्वर्या जब उसके घर पहुंची तो नव्याश्री ने कहा कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रही है. उसे अपने पति का डर सता रहा है. इसके बाद ने दोनों वहां से निकल कर अनिल नाम के एक शख्स से मिलने गए थे.

कमरे में पड़ी थी नव्याश्री की लाश
ऐश्वर्या के मुताबिक, इस मुलाकात के बाद जब वे दोनों घर लौटीं तो फिर उसने बीयर पी ली थी. जिसकी वजह से वह गहरी नींद में सो गई थी. ऐश्वर्या ने बताया कि जब सुबह वह उठी तो उसने देखा कि वहां कमरे में नव्याश्री की लाश पड़ी थी. किसी ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने पुलिस को फोन कर शिकायत की और इस घटना की पूरी जानकारी भी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर जा पहुंची और कमरे से नव्याश्री की लाश बरामद कर ली. साथ ही पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर मौका-ए-वारदात से सुराग और सबूत इकठ्ठा किए.

शिकायत के बाद पति की गिरफ्तारी
बाद में नव्याश्री की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में शिकायत करते हुए ऐश्वर्या ने बताया कि नव्याश्री और उसके पति किरन के बीच आए दिन विवाद होता था. दोनों के झगड़े होते थे. उसने शक जताया कि नव्याश्री के पति किरन ने ही उसकी हत्या की होगी. क्योंकि उसके पास घर की एक चाबी थी. शक और शिकायत के आधार पर पुलिस ने नव्याश्री के पति किरन को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. और अब इस मामले में आगे की तहकीकात जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement