Advertisement

मर्डर के बाद हत्यारे ने चमड़ी तक निकाल ली, फिर टुकड़े-टुकड़े कर... बांग्लादेशी सांसद की हत्या में नए खुलासे

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में एक और खुलासा हुआ है. मामले की जांच कर रही सीआईडी के सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने हत्या को अंजाम देने के बाद मृतक के शव की खाल तक निकाल ली थी और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे.

ग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता के एक फ्लैट में की गई थी हत्या ग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता के एक फ्लैट में की गई थी हत्या
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की ‘हत्या’ के मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. आरंभिक जांच में पता चला था कि सांसद के दोस्तों में से एक ने उनकी हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी. पश्चिम बंगाल सीआईडी ने अनवारुल अजीम अनार की ‘हत्या’ में कथित संलिप्तता को लेकर गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक,  लाश के टुकड़े करने वाले आरोपी कसाई ने कबूल किया है कि उसने चार लोगों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था और फिर मृतक की खाल तक उतार दी थी.

आरोपी का कबूलनामा

बंगाल सीआईडी के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, “पूछताछ के दौरान इस गिरफ्तार आरोपी ने कबूल किया है कि अख्तरुज्जमां के आदेश पर, उसने और अन्य 4 बांग्लादेशी नागरिकों ने कोलकाता के न्यूटाउन स्थित फ्लैट में सांसद की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उन्होंने फ्लैट में पूरे शरीर की चमड़ी उतार दी, सारा मांस निकालकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए गए ताकि पहचान को मिटाया जा सके. इसके बाद आरोपियों ने सब कुछ पॉलीथीन में पैक कर दिया. हड्डियों को भी छोटे टुकड़ों में काटकर पॉलीथीन में पैक कर दिया. बाद में पॉलीथीन के इन पैकेटों को फ्लैट से बाहर निकाला. ट्रांसपोर्ट के विभिन्न साधनों का उपयोग कर मृतक के शव के टुकड़ों को कोलकाता के अंदर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया.”

Advertisement

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी सांसद की हत्या में Honey Trap का आया एंगल, हत्या और फिर लाश के टुकड़े करने वाले मुंबई के प्रोफेशनल कसाई को भी पकड़ लाई CID

गिरफ्तार आरोपी को कोलकाता लाया गया है. उसे बारासात कोर्ट भेजा जाएगा और उसके बयान को सत्यापित करने और मारे गए बांग्लादेशी सांसद के शरीर के अंगों को बरामद करने के लिए पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी.

हनीट्रैप के चलते हुई हत्या?

बंगाल पुलिस को शक है कि सांसद को हनीट्रैप का झांसा देकर कोलकाता के फ्लैट में बुलाया गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई.पुलिस ने बताया कि जांच से संकेत मिल रहे हैं कि बांग्लादेशी सांसद को हनीट्रैप के झांसे में फंसाया गया था. यह महिला मृतक सांसद के दोस्त की करीबी मित्र है. सांसद अनवारुल को कोलकाता के फ्लैट में इसी महिला द्वारा बुलाया गया था. पुलिस को शक है कि फ्लैट में जाने के बाद ही उनकी तुरंत हत्या कर दी गई थी.

बुधवार को ही बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुजमन खान ने कहा था कि 13 मई से कोलकाता से लापता सांसद की हत्या हुई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीचपश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच राज्य सीआईडी ​​कर रही है.अधिकारी ने बताया था यह एक सुनियोजित हत्या थी. सांसद के एक पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए भारी रकम (लगभग पांच करोड़ रुपये) का भुगतान किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी MP की हत्या के लिए दी 5 करोड़ की सुपारी, अमेरिका में बैठे दोस्त के इशारे पर हुई वारदात

12 मई को कोलकाता पहुंचे थे सांसद
राज्य सीआईडी ​​को उस न्यू टाउन फ्लैट के अंदर खून के धब्बे मिले और कई प्लास्टिक के थैले मिले जहां सांसद की हत्या हुई थी. उनका मानना ​​है कि प्लास्टिक के थैले का इस्तेमाल शरीर के अंगों को फेंकने के लिए किया गया था. पुलिस ने भी दावा किया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य से पता चलता है कि सांसद की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और फिर उनके शव को कई हिस्सों में क्षत-विक्षत कर दिया गया.

लापता सांसद कथित तौर पर इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. उनकी तलाश 6 दिन बाद तब शुरू हुई जब उत्तरी कोलकाता के बड़ानगर के निवासी और बांग्लादेशी राजनेता के परिचित गोपाल विश्वास ने 18 मई को स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement