Advertisement

बाराबंकी पुलिस ने पकड़े इंटरनेशनल स्मैक तस्कर, नेपाल व खाड़ी देशों की करेंसी बरामद

यूपी के बाराबंकी (UP Barabanki) पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो विदेशी नागरिकों समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 750 ग्राम नशीला पदार्थ, 8 लाख रुपए, 6 मोबाइल, चेकबुक समेत दिरहम, व नेपाली करेंसी बरामद की है.

बाराबंकी पुलिस ने पकड़ा स्मैक तस्करों का गिरोह. (Representative image) बाराबंकी पुलिस ने पकड़ा स्मैक तस्करों का गिरोह. (Representative image)
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST
  • थाना रामनगर पुलिस व स्वाट टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
  • नेपाल की जेल में बंद क्रिमिनल चलाते हैं नेटवर्क

यूपी की बाराबंकी (UP Barabanki) पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने नेपाल के रहने वाले पति-पत्नी समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 750 ग्राम स्मैक, नेपाली और खाड़ी देशों की मुद्राएं, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, करीब 8 लाख रुपये नकद, 21 हजार रुपये नेपाली करेंसी, 6 मोबाइल फोन, कई एटीएम कार्ड, चेक बुक और आधार कार्ड समेत तमाम सामान बरामद हुआ है.

Advertisement

पकडे़ गए अभियुक्त नेपाल जेल में बंद 2 कैदियों के नेटवर्क से धंधा चलाते थे. अभियुक्तों को पास से मिली खाड़ी देशों की करेंसी के कारण पुलिस अलर्ट हो गई है. खाड़ी देशों तक फैले इस नशे के नेटवर्क की पुलिस छानबीन कर रही है

खाड़ी देश और नेपाल की करेंसी बरामद

. मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने बाराबंकी-नेपाल रोड पर गनेशपुर चौकाघाट रेलवे क्रासिंग के पास एक महिला समेत 4 संदिग्ध लोगों को रोका और तलाशी लेने पर नशे की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा हुआ.

नेपाल से संचालित हो रहा था तस्करी का नेटवर्क

पकड़े गए चारों अभियुक्तों में से विजय विक्रम शाह व उसकी पत्नी जगत कुमारी शाह लेखगाऊ जनपद सुर्खेत नेपाल के रहने वाले हैं. जबकि अरमान पुत्र, तुफैल व नसीर ये दोनों बाराबंकी के रहने वाले हैं. एडिशनल एसपी पूणेंदु सिंह ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि ये गिरोह काफी अरसे से संचालित हो रहा है.

Advertisement

बाराबंकी निवासी तस्कर शबीर नेपाल के बागमती जेल में बंद है. उसी जेल में नेपाल का ही रहने वाला कमल शाही भी बंद है. यही दोनों जेल से ही तस्करी का ये नेटवर्क संचालित करते हैं. इन्हीं के नेटवर्क से पकड़े गए अभियुक्त जुड़े हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement