Advertisement

करोड़पति निकला पंचर वाला, बाइक शोरूम, कोठी और रहन-सहन से खुल गया सारा भेद

उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मामूली-सी पंचर की दुकान चलाने वाला करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक निकला. लेकिन शातिर आरोपी इस्लाम खान जनता था कि वह लोगों की नजरों में आ सकता है, तो उसने दिखाने के लिए पंचर बनाने काम जारी रखा ताकि किसी को उस पर शक न हो सके.

आरोपी इस्माल खान और उसकी कोठी. आरोपी इस्माल खान और उसकी कोठी.
कृष्ण गोपाल राज
  • ,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • करोड़पति बना टायर पंचरवाला
  • साइड में बेचने लगा था ड्रग्स
  • खड़ी कर ली 7 करोड़ की प्रॉपर्टी

उत्तर प्रदेश के बरेली में टायर पंचर बनाने वाला एक शख्स करोड़पति निकला. पंचरवाले के शाही रहन-सहन का इनपुट मिला तो पुलिस ने उसकी निगरानी शुरू कर दी थी. इसके बाद अनपढ़ आरोपी के शातिर दिमाग की आपराधिक कारिस्तानी से पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस को पता चला कि स्मैक ड्रग्स की अवैध कमाई से उसने शोरूम और कोठी समेत करीब 7 करोड़ की प्रॉपर्टी बना ली. 

Advertisement

शहर के नकटिया इलाके के रहने वाला इस्लाम खान अनपढ़ और बेराजगार था. उसने बरेली में ही दिल्ली-लखनऊ हाइवे किनारे टायर पंचर बनाने के लिए एक खोखा (गुमटी) रख लिया था. इस काम से होने वाली थोड़ी-बहुत आमदनी से उसके घर का गुजारा होने लगा था.  इसी दौरान इस्लाम स्मैक के कुख्यात तस्कर नन्हे लंगड़ा के संपर्क में आ गया. फिर वह पंचर दुकान की आड़ में नन्हे लंगड़ा के लिए ड्रग और स्मैक तस्करी करने लगा.

बाइक शोरूम और कोठी

स्मैक की काली कमाई से एक साल में इस्लाम ने करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी खड़ी कर ली. ज्यादातर प्रॉपर्टी इस्लाम ने अपने पत्नी और बेटों के नाम पर कर रखी थी. इस पैसे से इस्लाम ने एक बाइक का शोरूम भी खोल लिया था, जिसे पुलिस के साथ मिलकर हाल में बीडीए ने कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया.

Advertisement
ड्रग तस्कर की प्रॉपर्टी ध्वस्त.

नन्हे लंगड़ा ने पुलिस को इस्लाम तक पहुंचाया
 

दरअसल, कुछ समय पहले बरेली पुलिस ने स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा और उसके भतीजे को रंगे हाथों स्मैक तस्करी करते हुए पकड़ा था. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस के सामने इस्लाम खान नाम शख्स आया. जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि इस्लाम पंचर बनाने का काम करता है. हालांकि, उसके रहन सहन और पहनावे से पुलिस को उस पर शक हो गया था. 

पंचरवाले की आलीशान कोठी.

शक होने पर निगरानी शुरू की 

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल के आदेश पर स्थानीय थाना पुलिस ने इस्लाम खान पर नजर रखना शुरू कर दी. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. फिर इस्लाम खान के आधार कार्ड की जांच की गई तो उसके पेनकार्ड का सारा रिकॉर्ड सामने आ गया.

आरोपी इस्लाम खान की कोठी गिराई गई.

पैन और आधार कार्ड से कमाई का खुलासा 

एसपी ग्रामीण ने बताया कि पेनकार्ड से पुलिस को मालूम हुआ कि इस्लाम खान और उसके परिवारवालों ने आयकर रिटर्न में बड़ी रकम दिखाई दी थी जो कि कम समय में आई थी. जब पुलिस ने पंचर वाले इस्लाम खान से आय का जरिया पूछा? तो सारा मामला सामने आ गया कि कैसे उसने ड्रग तस्करी में करोड़ों की संपत्ति जमाकर कर ली थी. 

Advertisement

आयकर रिटर्न में दिखी बड़ी रकम

एसपी देहात ने बताया है कि हमने उसके पैन कार्ड की डिटेल जानने के लिए उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल किया. जांच में हमें जो पता चला वह काफी दिलचस्प था, क्योंकि इस्लाम और उसके परिवार के आयकर रिटर्न में एक बड़ी रकम दिखाई गई है, जो हाल ही में उनके खातों में आई है. पूछताछ में यह भी पता चला कि इस्लाम ने हाइवे पर एक बहुमंजिला इमारत बनाई थी और एक बाइक का शोरूम भी खोला था. 

एसपी बरेली देहात राजकुमार अग्रवाल.

गौरतलब है कि पहले भी बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) के साथ मिलकर एसपी स्मैक तस्करों की करोड़ों की संपत्ति पर बुलडोज़र चलवा चुके हैं. जिले में अब तक तकरीबन 100 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच करा चुके हैं. पुलिस अफसर का कहना है कि पुलिस की रडार पर लगातार ऐसे लोग हैं जो कुछ समय में ही बहुत पैसेवाले बने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement