Advertisement

बंगाल में 55 पुलिस अधिकारियों के तबादले, प्रवीण त्रिपाठी मालदा के डीआईजी बनाए गए

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पुलिस विभाग के 55 अधिकारियों का तबादला किया है. जिन 55 अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें 52 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. तीन अधिकारी राज्य पुलिस सर्विस के हैं.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • बंगाल चुनाव के बाद सबसे बड़ा फेरबदल
  • 52 आईपीएस, 3 पीपीएस इधर से उधर

पश्चिम बंगाल में चुनाव शोर थमने के बाद लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी एक्टिव मोड में आ गई हैं. मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को लेकर केंद्र सरकार से चल रहे टकराव के बीच सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पुलिस विभाग के 55 अधिकारियों का तबादला किया है.

Advertisement

जिन 55 अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें 52 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. तीन अधिकारी राज्य पुलिस सर्विस के हैं. इधर से उधर किए गए हैं, उन अधिकारियों में सबसे प्रमुख नाम प्रवीण त्रिपाठी का बताया जा रहा है. प्रवीण त्रिपाठी को मालदा का डीआईजी बनाया गया है. मेदिनीपुर के डीआईजी कुणाल अग्रवाल को सरकार ने कंपलसरी वेटिंग में भेज दिया है.

55 अधिकारियों का तबादला

बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को भी नया डीआईजी मिला है. दीप नारायण गोस्वामी को एसटीएफ का डीआईजी बनाया गया है. गौरतलब है कि प्रवीण त्रिपाठी का नाम उस समय चर्चा में आया था जब बंगाल चुनाव से पहले पिछले साल दिसंबर महीने में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था.

दक्षिण 24 परगना जिले में नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद केंद्र सरकार ने प्रवीण त्रिपाठी को डेपुटेशन पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में भेजने का आदेश जारी किया था. हालांकि, सीएम ममता बनर्जी खुलकर त्रिपाठी के पक्ष में आ गई थीं और उनको कार्यमुक्त करने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement