Advertisement

Maharashtra : चॉकलेट दिखाकर मासूम का अपहरण, यूं गिरफ्तार हुए आरोपी

चॉकलेट का लालच देकर दो साल के मासूम का अपहरण करने वाली दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. महीने पर पहले इन लोगों ने बच्चे का अपहरण किया था. पहचान छुपाने के लिए बच्चे के बाल कटवा दिए थे. फिर भी आरोपी पकड़े गए और पुलिस ने बच्चे को सकुशल रेस्क्यू किया.

बच्चे का अपहरण करने वाली दो महिला और पुरुष गिरफ्तार. बच्चे का अपहरण करने वाली दो महिला और पुरुष गिरफ्तार.
aajtak.in
  • भिवंडी,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

महाराष्ट्र के भिवंडी में 26 दिसंबर 2022 को दो साल के बच्चे का अपहरण किया गया. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की पहचान छुपाने के लिए उसके बाल काट दिए. बच्चे की तलाश के लिए उसके फोटो वाले पोस्टर चस्पा किए गए और पुलिस की टीम बच्चे की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को बच्चे के बारे में जानकारी मिली और उसे रेस्क्यू कर लिया गया. पुलिस ने उसके अपहरणकर्ताओं को  गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

दरअसल, भिवंडी में पिछले महीने दो वर्ष के बच्चे के अपहरण हुआ था. बच्चे के अपहरण को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस केस भी दर्ज कराया था. बीते एक महीने से पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी.परिवार के लोगों ने पुलिस को बच्चे की तस्वीर भी दी थी.

पुलिस और परिवार के लोगों ने बच्चे की तस्वीर वाले पोस्टर कई जगह लगाए थे, जिसमें बच्चे के बारे में पूरी जानकारी और परिवार के लोगों के नंबर लिखे गए थे, जिससे की किसी को बच्चे के बारे कुछ जानकारी मिले तो वह पुलिस के साथ ही पीड़ित परिवार को भी दे सके.

जांच के दौरान भिवंडी पुलिस ने इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की थी. इसमें बच्चा दो  युवकों के पीछे-पीछे जाते दिख था. इसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान की और उनके बारे में जानकारी निकलना शुरू कर  दिया था.

Advertisement

चॉकलेट दिखाकर किया अपहरण, पहचान छुपाने बाल काटे 

पुलिस को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही दो साल के मासूम को सही सलामत रेस्क्यू किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बच्चे को चॉकलेट का लालच दिया. 

जब बच्चा उनके पीछे-पीछे थोड़ी दूर तक निकल आया तो फिर उसे अपने साथ लेकर भाग निकले थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बच्चे को पहचान नहीं सके इससे बचने के लिए उसके बाल कटवा दिए थे.  

यह है पुलिस का कहना

भिवंडी पुलिस के उपायुक्त बाइट नवनाथ ढवले का कहना है कि अपहरण मासूम को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्ता किया गया है. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बच्चा उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(रिपोर्ट - विक्रांत चौहान )

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement