Advertisement

कार से निकली नोटों की गड्डियां... मशीन मंगाकर कराई गिनती, 3 करोड़ 15 लाख कैश बरामद

राजस्थान पुलिस ने गुजरात जा रही कार से 3 करोड़ 15 लाख रुपये कैश बरामद किया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो गुजरात के पाटन के रहने वाले हैं. करोड़ों की रमक सिरोही से अहमदाबाद ले जाई जा रही थी. पुलिस को मामला हवाला कारोबार का लग रहा है.

पुलिस ने कैश बरामद कर दो आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस ने कैश बरामद कर दो आरोपी को किया गिरफ्तार
राहुल त्रिपाठी
  • सिरोही,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार के जरिए गुजरात ले जा रहे करोड़ों रुपये कैश जब्त किया है. कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. करोड़ों की रकम सिरोही से अहमदाबाद ले जाई जा कही थी. पुलिस ने छह महीने पहले भी इसी जगह से तीन करोड़ से ज्यादा रुपये का कैश कार से बरामद किया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

मामला राजस्थान के सिरोही जिले का है. राज्य में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव है. इसे देखते हुए पुलिस ने पड़ोसी राज्यों से लगते हुए जिलों में निगरानी बढ़ा दी है. इसके तहत पुलिस 24 सितंबर को आबूरोड के रिको थाना इलाके की मावल चौकी पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही प्रकाश कुमार और विजय सिंह की नजर सिरोही की तरफ से आ रही सफेद रंग की लग्जरी कार पर पड़ी.

सीट के नीचे छुपा रखे थे करोड़ों रुपये

पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी रोककर कार में बैठे युवकों से जानकारी लेते हुए कार की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को पिछली सीट के नीचे छुपाकर रखे गए नोटों के बंडल दिखे. इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी थानाधिकारी सुरेश चौधरी को दी. फिर थानाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर कैश को बरामद किया और मशीन की मदद से नोटों की गिनती कराई. पुलिस ने आरोपियों से तीन करोड़ 15 लाख रुपये का कैश बरामद किया है. पुलिस ने तत्काल गाड़ी सीज करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में लिया. 

Advertisement

पहले भी जब्त हुए थे करोड़ों रुपये

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो गुजरात के पाटन के रहने वाले हैं. रकम सिरोही से अहमदाबाद ले जा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी नरेश और अजीत सिंह को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस को शक है कि आरोपी किसी हवाला कारोबार के बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं.

बता दें कि छह महीनें पहले भी पुलिस ने इसी इलाके में हवाला के जरिए ट्रांसपोर्ट किए जा रहे 3 करोड़ 15 हजार रुपये बरामद किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement