Advertisement

Lekhpal Bharti: लेखपाल परीक्षा में नकल कराने में प्रिंसिपल और प्रबंधक सहित चार गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

Lekhpal Bharti Update: उत्तर प्रदेश में एसटीएफ और पुलिस ने राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पहले एसटीएफ ने राज्य के अलग-अलग जिलों में सॉल्वर गैंग के लोगों की धरपकड़ की थी. इसके बाद सीसीटीवी जांच में प्रिंसिपल समेत चार लोग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रिंसिपल समेत चार लोग गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो) प्रिंसिपल समेत चार लोग गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
आनंद राज
  • प्रयागराज,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 रविवार को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को नकल कराने वाले माफियाओं पर एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. परीक्षा के दिन पहले तो एसटीएफ ने परीक्षार्थियों को नकल कराने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, सवालों के घेरे में प्रयागराज के करेली इलाके के चेतना गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चारों पर लेखपाल परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी ऋतु सिंह को नकल कराने का आरोप लगा था. जब पुलिस ने अपनी जांच में सीसीटीवी चेक किया तो, ये बात सही पाई गई. 

Advertisement

सीसीटीवी से खुला राज

प्रयागराज के चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज में राजस्व लेखपाल की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी ने दूसरे परीक्षार्थी को नकल करते देखा. नकल करने वाली परीक्षार्थी से दूसरे बच्चाें ने चीट छीनने की कोशिश की तो क्लास रूम में हंगामा हो गया. उसके बाद परीक्षा खत्म होते ही कैंपस में परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने एसटीएफ की मदद से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों आरोपी के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली. इस मामले में स्कूल प्रशासन भी शक के दायरे में था. लिहाजा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. पुलिस और एसटीएफ कमरे के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो स्कूल के प्रिंसिपल सहित चार लोग नकल कराने में लिप्त पाए गए.  

Advertisement

जांच में पाए गए चारों दोषी

प्रयागराज के करेली इलाके के चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के अंदर नकल के सहयोग करने पर प्रिंसिपल सहित स्कूल नौ लोगों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज हुआ था. जिसमें पुलिस ने चेतना गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल शबनम परवीन, कक्ष निरीक्षक हुमा बानो, प्रबन्धक शाबान, कार्यालय प्रभारी गिरिराज गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, अभी भी नकल मामले में पांच आरोपी फरार हैं. जिसकी तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस और एसटीएफ की जांच में कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज से नकल की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. जांच कर रही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है. इन सब की जानकारी स्वयं प्रयागराज के एसएसपी ने मीडिया को दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement