Advertisement

PFI के टारगेट पर थी PM नरेंद्र मोदी की पटना रैली, NIA की पूछताछ में बड़ा खुलासा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल से गिरफ्तार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के मेंबर शफीक पैठ से पूछताछ की है. इसमें बड़ा खुलासा हुआ है. शरीफ पैठ ने बताया कि PFI के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना रैली थी. दरअसल, PFI के लीडर रैली का माहौल बिगाड़ना चाहते थे. जांच के दौरान ये भी पता चला है कि PFI के एकाउंट में एक साल में करीब 120 करोड़ रुपये डिपॉजिट कराए गए थे.

PM नरेंद्र मोदी की पटना रैली PFI के टारगेट पर थी (फाइल फोटो) PM नरेंद्र मोदी की पटना रैली PFI के टारगेट पर थी (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल से गिरफ्तार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के मेंबर शफीक पैठ से पूछताछ की है. इसमें बड़ा खुलासा हुआ है. शफीफ पैठ ने NIA को बताया है कि उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना रैली थी. शरीफ के मुताबिक PFI लीडर रैली के दौरान माहौल बिगाड़ना चाहते थे. इसके लिए बाकयदा बैनर- पोस्टर भी बनाए गए थे. 

Advertisement

12 जुलाई को थी पीएम मोदी की पटना में रैली

पिछले दिनों  NIA और  ED ने PFI मेंबर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में शफीक ने बताया कि इसी साल 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना में रैली थी. ये रैली PFI के टारगेट पर थी. रैली का माहौल खराब करने वाले लोगों को पीएफआई ने ट्रेनिंग भी दी थी. जांच के दौरान ये भी पता चला है कि PFI के एकाउंट में एक साल में करीब 120 करोड़ रुपये डिपॉजिट किए गए थे. इसके साथ ही जितना पैसा अकाउंट में जमा किया गया था उससे दोगुना रुपया कैश के रूप में एकत्र किया गया था.

विदेशों से हो रही थी फंडिंग

NIA की जांच में ये भी जानकारी मिली है कि ये करोड़ों रुपये की रकम न सिर्फ हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों से, बल्कि विदेशों से भी एकत्र की गई थी. इस पैसे का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया जा रहा था. 

Advertisement

केरल से NIA  ने किए थे 22 लोग गिरफ्तार

इस एक्शन के दौरान देशभर के कई हिस्सों से 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां केरल से हुईं थीं. केरल से 22 लोगों को NIA ने गिरफ्तार किया गया था. पीएफआई ने अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए पहले ही कई संगठन तैयार कर लिए थे. जिनके जरिए देश में अपने एजेंडे को जारी रखने के लिए PFI ने पूरा प्लान बनाया हुआ था. हालांकि इसकी भनक जैसे ही एजेंसियों को लगी तो उन्होंने इसका भंडाफोड़ कर दिया.

PFI ने तैयार किए थे कई संगठन

जानकारी के मुताबिक पीएफआई ने एक या दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे संगठन तैयार किए हैं. आंतरिक सुरक्षा कार्यालय के हाई लेवल दस्तावेजों के अनुसार इन संगठनों को सरकारी एजेंसी के प्रतिबंध से बचने और आतंकी एजेंडा फैलाने के लिए तैयार किया गया है.
 

गिरफ्तारियों के विरोध में की थी हड़ताल

NIA की छापेमारी और लोगों की गिरफ्तारी को लेकर PFI ने शुक्रवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक केरल में हड़ताल का आह्वान किया था. पीएफआई नेतृत्व का कहना था कि राज्य में उनके नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में हड़ताल का ऐलान किया गया है.

Advertisement

 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement