Advertisement

बिहार: बालू माफिया से हिंसक झड़प, पुलिस की गोली से ट्रक के खलासी की मौत

आरोप है कि बालू माफिया से जुड़े लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. बालू माफिया की तरफ से लगातार हो रही पत्थरबाजी के जवाब में पुलिस ने लगभग 15 राउंड फायरिंग की.

पुलिस की गोली से ट्रक के खलासी की मौत पुलिस की गोली से ट्रक के खलासी की मौत
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • स्थानीय लोगों ने किया चक्का जाम
  • पुलिस पर वसूली का लगाया आरोप

बिहार के छपरा जिले में गुरुवार को पुलिस और बालू माफिया के बीच हिंसक झड़प हो गई. झड़प की इस घटना में पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई. ट्रक खलासी की मौत से आक्रोशित स्थानीय नागरिकों जमकर बवाल काटा और घंटों चक्का जाम किया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आला अधितकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक भोजपुर और छपरा जिले में अवैध बालू खनन में संलिप्त बालू माफिया और ओवरलोडेड ट्रक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भोजपुर पुलिस गई थी. आरा और छपरा को जोड़ने वाले वीर कुमार सिंह सेतु पर पुलिस टीम पहुंची थी. आरोप है कि इसी दौरान बालू माफिया से जुड़े लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. बालू माफिया की तरफ से लगातार हो रही पत्थरबाजी के जवाब में पुलिस ने लगभग 15 राउंड फायरिंग की. इस दौरान गोली लगने से सचिन कुमार नाम के एक ट्रक खलासी की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि भोजपुर जिले के बरहरा थाना प्रभारी अवधेश बालू माफिया से रंगदारी वसूलने के लिए सेतु पर पहुंचे थे और जब इसका विरोध किया गया तो उन्होंने ट्रक के खलासी को गोली मार दी. एक इलाकाई नागरिक गोपाल राय ने कहा कि दो दिन पहले ही भोजपुर के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय बालू माफिया से पैसे वसूलने के लिए आए थे और धमकी दी थी कि अगर रंगदारी की रकम नहीं दी गई तो गोली मार दी जाएगी.

Advertisement

गोपाल राय का आरोप है कि एसपी धमकी देकर गए थे, बरहरा थाना प्रभारी अवधेश ने खलासी को गोली मार दिया. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जिस इलाके में घटना घटी है वह छपरा जिले में पड़ता है. फिर भोजपुर पुलिस यहां कैसे आई? वहीं, इस घटना के बाद आरा-छपरा वीर कुंवर सिंह सेतु पर इलाकाई लोगों ने चक्का जाम कर दिया. बवाल के कारण इस सेतु पर घंटों आवागमन ठप रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement