Advertisement

बिहार: गौरक्षा के नाम पर हुई JDU नेता की हत्या? वायरल वीडियो से उठे सवाल

समस्तीपुर के SP हृदयकांत ने कहा कि JDU नेता के अपहरण कर हत्या कर देने की जानकारी मिली थी. एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था. इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें आपत्तिजनक बयान दिया गया. इस Video की जांच की जा रही है. वायरल करने वाले पर केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने वीडियो के आधार पर दर्ज की एफआईआर.  (Representative image) पुलिस ने वीडियो के आधार पर दर्ज की एफआईआर. (Representative image)
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST
  • सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
  • पुलिस ने वीडियो के आधार पर दर्ज की FIR
  • पुलिस अधीक्षक ने इंस्टाग्राम को लिखा पत्र

बिहार के समस्तीपुर में पिछले दिनों JDU नेता मोहम्मद खलील रिजवी की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर जदयू नेता के साथ गौ हत्या को लेकर सवाल करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद जदयू के नेता की हत्या मॉब लिंचिंग (mob lynching) की घटना के रूप में बताई जाने लगी. पुलिस ने इस वीडियो को वायरल करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Advertisement

वहीं मृतक के परिजन से समस्तीपुर के SP हृदयकांत ने मिलकर सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है. जदयू नेता मोहम्मद खलील रिजवी का 17 फरवरी को अपहरण कर लिया गया था. इस बीच मृतक के भाई ने अपहरण से संबंधित मुसरीघरारी थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी. मामला जदयू नेता से जुड़े होने की वजह से पुलिस ने SIT का गठन कर छापेमारी शुरू की, जिसमें जांच के आधार पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा था.

गिरफ्तार आरोपी के मुर्गी फार्म से मिला था शव

पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर जदयू नेता का शव बरामद किया गया. पुलिस हिरासत में लिए गए विपुल कुमार के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बासुदेवपुर स्थित मुर्गी फार्म से शव मिला था. नौकरी दिलाने के नाम पर ली गई रकम न लौटाने के ऐवज में हत्या करने की बात आरोपी विपुल कुमार ने बताई. अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लोग मॉब लिंचिंग से जोड़कर देख रहे हैं.

Advertisement

पुलिस ने इंस्टाग्राम से भी मांगी जानकारी

समस्तीपुर के SP ने वायरल वीडियो की जांच कराई. इसके बाद जदयू नेता के साथ गौ हत्या और बेचने को लेकर सवाल जवाब करने वाले युवक के खिलाफ थाने में FIR दर्ज की गई. उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया है. एसपी ने बताया कि वीडियो वायरल (VIDEO VIRAL) करने वाले युवक के विरुद्ध पहले से थाने में केस दर्ज है. इंस्टाग्राम को भी वायरल वीडियो को लेकर पत्राचार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement