Advertisement

एक तरफा इश्क, नाकाम आशिक और खूनी खेल... प्राइवेट पार्ट में गोली मारकर प्रेमिका की हत्या! परिवार भी घायल

पुलिस को सूचना मिली कि एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली मार दी गई है. इस सूचना से महकमें में हड़कंप मच गया. त्यौहार के दिन इतनी बड़ी वारदात ने पूरे पुलिस विभाग को सन्न कर दिया. आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. तो देखा कि खबर बिल्कुल सही थी.

आरोपी आशीष ने लड़की समेत उसके पूरे परिवार को गोली मार दी आरोपी आशीष ने लड़की समेत उसके पूरे परिवार को गोली मार दी
रोहित कुमार सिंह
  • लखीसराय,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

कहते हैं इश्क करने वाला इंसान मोहब्बत के नशे में सुध-बुध खो देता है. और अगर ये इश्क या यूं कहें कि प्यार एक तरफा हो तो आशिक किसी भी हद तक जा सकता है. वो किसी की जान ले भी सकता है और जान दे भी सकता है. ऐसा ही एक मामला बिहार के लखीसराय से सामने आया है. जहां एक तरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक ने महापर्व छठ के मौके पर एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली मार दी. जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

गोलियों की आवाज़ से दहले लोग
दरअसल, लखीसराय में पूरे जोशों जुनून के साथ महापर्व छठ मनाया जा रहा था. जैसे ही छठ पूजा का समापन हुआ और व्रत पूरा हुआ. तभी अचानक लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र का पंजाबी मोहल्ला गोलियों की आवाज़ से गूंजने लगा. एक के बाद एक कई गोलियों के चलने की आवाज़ साफ सुनाई दे रही थी. आवाज़ को सुनने वाले लोग दहल गए. उन्हें भी किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी.

6 लोगों को मारी गोली
फायरिंग के बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली मार दी गई है. इस सूचना से महकमें में हड़कंप मच गया. त्योहार के दिन इतनी बड़ी वारदात ने पूरे पुलिस विभाग को सन्न कर दिया. आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. तो देखा कि खबर बिल्कुल सही थी. अंधाधुंध फायरिंग के दौरान एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली लगी थी. 

Advertisement

हमले में दो लोगों की मौत
पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो खून से सने घायल जमीन पर पड़े थे. हर तरफ दहशत साफ देखी जा सकती थी. पुलिस ने सभी घायलों को फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिनमें दो महिला और 4 पुरुष शामिल थे. इनमें से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. बाकी 4 की हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस संबंध में कबैया थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और छानबीन शुरू कर दी.

आरोपी निकला आशीष चौधरी
मौका-ए-वारदात पर पहले तो हमलावर के बारे में कोई बोलने के तैयार नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस को हमलावर की पहचान पता चल गई. पुलिस को मालूम हुआ कि छठ पूजा से लौटे पूरे परिवार पर हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ितों का पड़ोसी है. लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी हमलवार की पहचान आशीष चौधरी के रूप में हुई है. वो पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहने वाला युवक है. जिसने घर के पास ही उन पर हमला किया था.    

एक तरफा प्यार में खूनी खेल
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में लगभग 10 दिन पहले भी आपस में विवाद हुआ था. पुलिस ने लगातार छानबीन की तो पता चला कि यह मामला एक तरफा प्यार का है. असल में आशीष चौधरी अपने घर के सामने रहने वाली लड़की से प्यार करता था. और उससे शादी करना चाहता था लेकिन लड़की का परिवार इस रिश्ते का विरोध कर रहा था. इसी बात से आशीष नाराज था. 

Advertisement

लड़की को प्राइवेट पार्ट में मारी गोली
इसी के चलते सोमवार को जब लड़की का परिवार छठ पूजा करके वापस अपने घर लौटा तो घर दाखिल होने से पहले ही घात लगाए बैठे आशीष चौधरी ने लड़की समेत उसके पूरे परिवार पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी आशीष ने उस लड़की के प्राइवेट पार्ट पर गोली मारी, जिसे वो दिलों जान से चाहता था. इसके बाद उसके पूरे परिवार को गोली मार दी. इस वारदात में लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

आरोपी की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है. क्योंकि आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीम बनाई हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी आशीष चौधरी जल्द ही पुलिस की हिरासत में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement