Advertisement

पटना विश्वविद्यालय के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, मुख्य आरोपी चंदन कुमार गिरफ्तार, परीक्षाएं स्थगित

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा ने इस सनसनीखेज वारदाते के बारे में बताया कि पटना कॉलेज के जैक्सन हॉस्टल में रहने वाले चंदन कुमार ने ही बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या की साजिश रची थी. चंदन कुमार ही इस मामले में मुख्य आरोपी है.

हर्ष राज को इतना पीटा गया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई हर्ष राज को इतना पीटा गया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
aajtak.in
  • पटना,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

Harsh Raj Murder Case Patna: बिहार में पटना विश्वविद्यालय के एक छात्र की सोमवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. मंगलवार को बिहार पुलिस ने दावा किया कि उसने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी ने ही इस हत्याकांड की साजिश रची थी. 

Advertisement

22 साल का हर्ष राज लॉ कॉलेज परिसर के बीएन कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष का छात्र था. पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज परिसर में कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. अब उसकी नृशंस हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटना कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र और पटना के बिहटा निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है. 

पुलिस ने दावा किया कि पटना कॉलेज के जैक्सन हॉस्टल में रहने वाले चंदन कुमार ने ही बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या की साजिश रची थी. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा ने इस सनसनीखेज वारदाते के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि चंदन कुमार इस मामले में मुख्य आरोपी है. उससे आगे की पूछताछ जारी है. पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच पड़ताल चल रही है. 

Advertisement

पटना के SSP राजीव मिश्रा के मुताबिक, यह खौफनाक वारदात उस वक्त अंजाम दी गई थी, जब 22 वर्षीय छात्र हर्ष राज दोपहर में अपने परीक्षा केंद्र से बाहर आ रहा था. वह लॉ कॉलेज परिसर में अपनी स्नातक परीक्षा देने गया था और तभी छात्रों के एक गुट ने उसकी पिटाई कर दी थी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. 

मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पटना पुलिस की ओर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, वारदात के तुरंत बाद इस मामले की जांच के लिए जिला पुलिस ने एक एसआईटी (SIT) का गठन किया था और जिसने साजिश रचने वाले चंदन कुमार को मंगलवार के दिन गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपी को हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के दौरान, चंदन कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही उसने इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान भी उजागर कर दी है. एसएसपी मिश्रा के अनुसार, 'प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना किसी पुरानी दुश्मनी के कारण हुई होगी. हालांकि, घटना का सही कारण जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा ने आगे बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर के साथ-साथ पटना विश्वविद्यालय के बाहर और परिसर में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस बीच तनाव को देखते हुए, इस घटना के बाद पटना विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement