Advertisement

बिहार: बाइक चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे SSP, दारोगा ने जमकर हड़काया

बिहार के भागलपुर स्थित जोगसर थाना के दारोगा ने बाइक चोरी की शिकायत पर SSP बाबू राम को ही डांट-फटकार लगा दी. दरअसल, SSP बाबू राम सिविल ड्रेस में एक आम आदमी की तरह बाइक चोरी की शिकायत लिखवाने थाने पहुंचे थे. लेकिन दारोगा का यह रवैया देखकर वह खुद हैरान रह गए. बाद में उन्होंने दारोगा को रूखे व्यवहार के लिए कड़ी चेतावनी भी दी.

रात में एसएसपी थाने का निरीक्षण करने निकले रात में एसएसपी थाने का निरीक्षण करने निकले
aajtak.in
  • भागलपुर,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • भागलपुर में बाइक चोरी की शिकायत पर दारोगा ने SSP को डांटा
  • SSP ने दारोगा के रूखे रवैये को लेकर दी कड़ी चेतावनी

बिहार के भागलपुर में एक ऐसा मामला देखने को मिला जहां एक SSP को थाने के दारोगा ने ही फटकार लगा दी. दरअसल, SSP बाबू राम सिविल ड्रेस में निरीक्षण करने निकले थे. इस दौरान वह जोगसर इलाके के आदमपुर थाना पहुंचे. यहां उन्होंने दारोगा से बाइक चोरी की बात की और निवेदन किया कि वह उनकी शिकायत पर कार्रवाई करें.

Advertisement

लेकिन उन्हें क्या पता था कि दारोगा कार्रवाई करने की जगह उन्हें ही डांटने लगेगा. कार्रवाई की बात सुनकर दारोगा को गुस्सा आ गया और वह SSP बाबू राम को भला-बुरा कहने लगा.

इस मामले पर SSP बाबू राम ने बताया कि वह अपराध नियंत्रण और पुलिसिया व्यवस्था को ठीक बनाने के लिए सिविल ड्रेस में निरीक्षण करने निकले थे. जोगसर थाने में जब उन्होंने अपनी पहचान बताए बिना एक आम आदमी की तरह बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई तो SI हित नारायण ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया.

पत्रकारों को भी लगा दी डांट-फटकार
यही नहीं, उस दौरान जब मीडियाकर्मी वीडियो बनाने लगे तो दारोगा ने पत्रकारों को भी डांट दिया और वीडियो बनाने से रोक दिया. पूरे मामले पर भागलपुर के एसएसपी बाबू राम ने बताया कि पुलिस को पब्लिक फ्रैंडली बनाने के अभी और काउंसिलिंग की जरूरत है. उन्होंने बताया कि वह देखना चाह रहे थे कि आम आदमी को थाने में क्या-क्या दिक्कतें आती हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस के व्यवहार में बदलाव की जरूरत है.

Advertisement

SSP ने दी कड़ी चेतावनी
सोमवार दोपहर में एसएसपी बाबू राम ने जोगसर थाने में रविवार रात में तैनात दारोगा को अपने कार्यालय बुलाया. उन्होंने उनकी काउंसिलिंग की और सख्त हिदायत दी कि इस तरह का व्यवहार अगर फिर आम लोगों के साथ करने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

(इनपुट: रंजीव सिद्धार्थ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement