Advertisement

UP: तमंचे के साथ महिला कॉन्स्टेबल की तस्वीर वायरल, SP ने बैठाई जांच

बिजनौर में तैनात महिला कॉन्स्टेबल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह अवैध तमंचे और कारतूस के साथ देखी जा रही है. बिजनौर के एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने साइबर सेल और सीओ बिजनौर को जांच सौंपी है.

तमंचे के साथ वायरल तस्वीर तमंचे के साथ वायरल तस्वीर
संजीव शर्मा
  • बिजनौर,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • बिजनौर के कोतवाली में तैनात है महिला सिपाही
  • एसपी बिजनौर ने साइबर सेल को सौंपी जांच

यूपी में बिजनौर के सदर कोतवाली में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी का अवैध तमंचा और कारतूस के साथ फोटो वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसकी जांच साइबर सेल और सीओ बिजनौर को सौंप दी गई है. इस मामले में बुलंदशहर पुलिस का कहना है कि फोटो कई साल पुरानी है और जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

बिजनौर कोतवाली शहर में तैनात बुलंदशहर की रहने वाली महिला कॉन्स्टेबल कुमकुम का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अवैध तमंचा और कारतूस के साथ दिखाई दे रही है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए इस पूरी घटना की जांच सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता और साइबर सेल को सौंपी है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया, 'महिला कॉन्स्टेबल बिजनौर में तैनात है, जो बुलंदशहर के नंगली गांव की रहने वाली है, जिसका एक फोटो वायरल हुआ है, जिसमें वह अवैध तमंचा कारतूस के साथ दिखाई गई है. उससे पूछताछ की गई है तो उसने बताया कि उसके परिवार का एक दारोगा के साथ दहेज के मामले को लेकर विवाद चल रहा है.'

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा, 'महिला कॉन्स्टेबल का कहना है कि दहेज का मुकदमा बुलंदशहर में ही लिखा गया है, उस मुकदमे को खत्म कराने के लिए फैसले का दबाव बनाया जा रहा है. फैसला ना करने पर दारोगा द्वारा देख लेने की धमकी दी गई थी लेकिन इसके बावजूद भी इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौंप दी गई है.'

महिला कांस्टेबल और वायरल हो रही तस्वीर

पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा, 'इस फोटो को किसके द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया है? यह पता करने के लिए इसकी जांच साइबर सेल को सौंपी गई है. जांच में अगर सत्यता पाई जाती है तो महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.'

Advertisement

वहीं बुलंदशहर पुलिस ने ट्वीट करके कहा, 'प्राथमिक छानबीन से पाया गया कि फोटो कई वर्ष पुराने हैं, फिर भी मामले की गहनता से जांच करायी जा रही हैं. जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement