Advertisement

डांस, ड्रग्स और 36 सेकंड का वीडियो... डांस फ्लोर पर सुखविंदर से पीछा छुड़ाती दिखीं सोनाली

गोवा पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इस मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है. गोवा पुलिस ने बताया कि सोनाली को ड्रग्स की ओवरडोज़ दी गई थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

सोनाली फोगाट की मौत का राज अब खुलता नजर आ रहा है सोनाली फोगाट की मौत का राज अब खुलता नजर आ रहा है
पंकज उपाध्याय/अरविंद ओझा
  • पणजी/नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

Sonali Phogat Murder Case: भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या का मामले में गोवा पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है. साथ ही आधिकारिक तौर पर इस मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोवा पुलिस ने बताया कि सोनाली को ड्रग्स की ओवरडोज़ दी गई थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि जो डांस वीडियो वायरल हो रहा है, वो उसी पार्टी का है, जिसमें सोनाली को ड्रिंक के साथ ड्रग्स दी गई थी.

Advertisement

सोनाली को दी गई ड्रग्स की ओवरडोज़

दरअसल, गोवा पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है कि सोनाली को पार्टी में जबरदस्ती ड्रग पिलाई गई थी, उसी से उनकी मौत हुई है. उस पार्टी में दो और लड़कियां भी मौजूद थीं और जिन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया है. बता दें कि सोनाली फोगाट का पूरा परिवार सुधीर और सुखविंदर पर ही सोनाली के कत्ल का इल्जाम लगा रहा था. 

पार्टी का डांस वीडियो वायरल

सुधीर सांगवान और सोनाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर सोनाली के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. सोनाली फोगाट के एक नए डांस वीडियो ने सोनाली, सुधीर और सुखविंदर के बीच की केमेस्ट्री उजागर कर दी है. इस वीडियो में सोनाली, सुधीर और सुखविंदर के साथ डांस फ्लोर पर नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में इन तीनों के दरम्यान उलझे रिश्तों के पेंच को देखा और समझा जा सकता है. 

Advertisement

36 सेकंड का है वायरल वीडियो

हालांकि कुछ लोग इसे गुरुग्राम के किसी पब का वीडियो बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि ये वीडियो सोनाली की मौत से ठीक एक रात पहले यानी गोवा का है, जब तीनों गोवा के किसी पब में डांस कर रहे थे. 36 सेकंड के इस वीडियो में सोनाली फोगाट सुधीर और सुखविंदर के साथ डांस करती दिख रही हैं. डांस के दौरान सुखविंदर पहले सोनाली के करीब आता है, उसके साथ कुछ स्टेप्स करता है और फिर उसे अपनी ओर खींचने लगता है और तब सोनाली खुद को सुखविंदर से छुड़ाने की कोशिश करती दिखाई देती है और वहीं डांस फ्लोर पर खड़ा सोनाली का पीए सुधीर ये सबकुछ देखता रहता है.

सोनाली के साथ जबरन डांस

बाद में सोनाली किसी तरह सुखविंदर से पीछा छुड़ा कर दूसरे गेस्ट्स के साथ डांस करने लगती है, जबकि सोनाली के मुड़ते ही सुखविंदर उस शख्स से अपना मोबाइल फोन वापस लेने के लिए हाथ बढ़ाता हुआ दिखता है, जो शख्स उन तीनों का ये वीडियो शूट कर रहा था. ऐसे में अब सवाल ये है कि आख़िर सुखविंदर ने सोनाली के साथ डांस का वीडियो क्यों बनवाया?

उसने सोनाली के अनकम्फर्टेबल फील करने और उससे खुद को छुड़ाने की कोशिश करने के बावजूद उसके साथ डांस करने की कोशिश क्यों की और सबसे अहम ये कि सोनाली का पीए ये सबकुछ चुपचाप क्यों देखता रहा? सोनाली की संदिग्ध मौत के बाद अब ये वीडियो भी इस केस का एक अहम सबूत साबित हो सकता है.

Advertisement

MLA गोपाल कांडा का कनेक्शन?

सोनाली के घरवालों की मानें तो सोनाली ने अपने साथ सालों से चल रही इस ज्यादती के बारे में उन्हें पहले नहीं बताया था, बल्कि अपनी मौत से ऐन एक रोज पहले उसने अपनी मां और बहन से अपना दर्द बयान किया था. घरवालों ने इस मामले में हिसार के एमएलए गोपाल कांडा पर भी इल्ज़ाम लगाया है और कहा है कि गोपाल कांडा सोनाली के कातिलों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

क्योंकि सोनाली के पीए सुधीर का साथी सुखविंदर गोपाल कांडा का पुराना आदमी है. एमडीएलआर एयरलाइंस के मालिक रहे गोपाल कांडा पहले भी विवादों में रहे हैं. उन पर उनकी कंपनी में काम करनेवाली एक लड़की रुचिका के कत्ल का इल्ज़ाम लग चुका है और अब एक बार फिर इस मामले में भी उनका नाम सामने आया है.

उधर, तमाम राजनीतिक पार्टियां तो खैर इस मामले की जांच की बात कह ही रही हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी के हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा है कि पीए सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर तो छोटी मछलियां हैं. मामले की जांच होने पर साजिश में कई बड़े मगरमच्छों का चेहरा सामने आना तय है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement