Advertisement

अंडरगारमेंट्स में छिपाकर हो रही थी सोने की तस्करी, ऐसे पकड़ी गईं 3 महिलाएं और 2 पुरुष

हैदराबाद कस्टम ने दुबई से आने वाली फ्लाइट से एक महिला को शक के बिना पर रोका. जब उसकी तलाशी ली गई तो पता चला कि उसने हेडर बैंड में सोना छिपाकर रखा हुआ है. इसके बाद अन्य महिलाओं की तलाशी ली गई तो 2 और महिलाएं भी पकड़ी गईं. जिन्होंने ब्रा और पेंटी में सोना छिपाया हुआ था.

पैंटी में रखकर करोड़ों के सोने की तस्करी. पैंटी में रखकर करोड़ों के सोने की तस्करी.
तनसीम हैदर
  • हैदराबाद ,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

हैदराबाद कस्टम ने सोने की तस्करी के आरोप में 3 महिला यात्रियों को गिरफ्तार किया है. जो दुबई से भारी मात्रा में सोना अपनी ब्रा और पेंटी में छिपाकर हैदराबाद ला रही थीं. महिलाओं ने ब्रा, पेंटी और हेयरबैंड में सोने को पेस्ट किया हुआ था. जो कस्टम अधिकारियों की आंखों से बच नहीं सका. जब्त किए गए सोने का वजन 3283 ग्राम है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 72 लाख रुपये आंकी जा रही है. 

Advertisement

इसके अलावा हैदराबाद सीमा शुल्क ने कुवैत से आने वाले 2 पुरुष यात्रियों गिरफ्तार किया है. जो कि विमान संख्या J9-403 से दो सोने की छड़ें, बटन और उनके चेक-इन बैगेज के अंदर छिपाकर ला रहे थे. इस जब्त किए गए सोने का कुल वजन 855 ग्राम है. हैदराबाद कस्टम को हवाई अड्डे पर लगातार स्मगलिंग का माल दुबई से लाए जाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद कस्टम विभाग ने सख्ती की और करोड़ों के सोने चांदी के सामान पकड़ में आने लगे. 

जानकारी के मुताबिक, दुबई की फ्लाइट से आई एक महिला पैसेंजर को रोका गया. जिसने अपने हेयर बैंड और ड्रेस के कुछ हिस्सों में 234 ग्राम सोना छिपाकर रखा हुआ था.  जिसके बाद तलाशी ली गई तो एक के बाद एक तीन महिला यात्री कस्टम विभाग के शिकंजे में आ गईं. जिन्होंने अपने पेंटी और ब्रा के अंदर सोना छिपा रखा था.

Advertisement

बता दें कि बीते बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारी ने एक यात्री के कब्जे से 2 करोड़ 57 लाख, 47 हजार 700 रुपये का सोना जब्त किया था. जिसकी शुद्धता 24 कैरेट है. इसे एयर कंप्रेसर और टायर इन्फलेटर के अंदर छिपाकर लाया जा रहा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement