
मध्य प्रदेश के इंदौर से रिश्तों के शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर देवर ने अपनी भाभी के साथ रेप किया. इतना ही नहीं उसने अपने दोस्त से भी भाभी का रेप कराया है. पीड़ित महिला ने थाने में जाकर अपने साथ हुए दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने रेप करने वाले देवर और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रेप की धाराओं में केस दर्ज किया है.
दरअसल, लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाला महिला किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. काम खत्म करने के बाद वह पैदल घर की ओर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसे उसका देवर मिला. देवर ने महिला से कहा कि वह उसे ऑटो से घर छोड़ देगा.
देवर के कहने पर महिला बैठ गई. ऑटो में देवर का दोस्त भी मौजूद था. घर की ओर जाते समय देवर ने ऑटो सुनसान रास्ते की ओर मोड़ दिया. महिला ने इसका विरोध को देवर के दोस्त ने उसका मुंह बंद कर दिया और जोर से पकड़ लिया.
फिर देवर ने ऑटो सुनसाइ इलाके में लगाया और महिला को एकांत में ले गए. इधर, दोनों आरोपियों ने उसके साथ रेप किया. महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की. रेप करने के बाद आरोपियों ने महिला से कहा कि यदि पुलिस को या फिर किसी और को इसके बारे में बताया तो जान से मार देंगे.
पति के साथ थाने पहुंची महिला
घर पहुंची पीड़ित महिला ने पति को अपने साथ हुई घटना के बारे बताया. इसके बाद पति अपनी पत्नी को लेकर लसूड़िया थाने पहुंची. यहां उसने आरोपी देवर और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इसक बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. उनके खिलाप रेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.