Advertisement

UP: बसपा के पूर्व MLC हाजी इकबाल पर कसा शिकंजा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में FIR दर्ज

बसपा के पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में FIR दर्ज की गई है. हाजी इकबाल के खिलाफ विजिलेंस की मेरठ यूनिट ने कार्रवाई की है.

 पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं (फाइल फोटो) पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में FIR दर्ज
  • आय से 5 गुना अधिक खर्च किया आरोपी ने

बसपा के पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. दरअसल, उनके खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई है. इस बार उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में FIR दर्ज की गई है. 

जानकारी के मुताबिक हाजी इकबाल के खिलाफ विजिलेंस की मेरठ यूनिट ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में FIR दर्ज की है. एमएलसी रहते हाजी इकबाल को 1 करोड़ 12 लाख रुपये की आय हुई थी. जबकि उन्होंने 5 गुना अधिक 6 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च किया था. विजिलेंस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

इससे पहले सहारनपुर पुलिस ने हाजी इकबाल उर्फ बाला के मुंशी नसीम के खिलाफ कुर्की की बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ मिलकर 21 करोड़ रुपए की 50 बेनामी संपत्ति को कुर्क किया था. 9 अप्रैल को हाजी इकबाल और उसके 6 साथियों के खिलाफ थाना मिर्जापुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

पिछले साल बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल को तगड़ा झटका लग चुका है, जिस दौरान उनकी 1097 करोड़ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच कर दिया गया था. आरोप था कि शैल कंपनियों के जरिए चीनी मिल्स खरीदने और अवैध खनन से संपत्ति अर्जित की गई थी. जिसकी जांच की जा रही थी. CBI ने भी हाजी इकबाल के खिलाफ कार्रवाई की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement