Advertisement

Budaun Triple Murder Case: पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया हत्याकांड का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

Budaun triple murder case: बदायूं ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. अभी भी 4 आरोपी फरार हैं.

मृतक के घर पहुंचे पुलिस अफसर. मृतक के घर पहुंचे पुलिस अफसर.
अंकुर चतुर्वेदी
  • बदायूं ,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

UP News: बदायूं में सोमवार देर शाम हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं और 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. अभी भी 4 आरोपी फरार हैं.

पुलिस ने इस मामले में देर रात मृतक राकेश गुप्ता के भाई राजेश गुप्ता की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. FIR में रविन्द्र दीक्षित और उसके बेटे सार्थक दीक्षित को मुख्य आरोपी बताया गया है. साथ ही रविंद्र के भाई निखिल और उसके बेटे अर्चित दीक्षित को षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाते हुए दो अज्ञात सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

शिकायत में राजेश गुप्ता ने बताया है कि सोमवार को जब गोलियों कि आवाज़ सुनकर जब वह घर की तरफ भागे, तब उन्होंने रविंद्र दीक्षित और उसके बेटे समेत अन्य 2 लोगों को बाइक से भागते हुए देखा था.

इस हत्या के पीछे का कारण पुरानी रंजिश होना बताया जा रहा था. गांव के ही रविंद्र कुमार दीक्षित समेत कई लोगों से इनकी काफ़ी वक़्त से रंजिश चली आ रही थी. रविन्द्र के पिता की कुछ वर्षों पहले हत्या कर दी गयी थी, जिसमें राकेश गुप्ता का नाम सामने आया था.

वहीं, दोनों परिवार अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों समाजवादी और भाजपा से जुड़े हुए हैं. राकेश गुप्ता के पिता और भाई की भी हत्या हो चुकी है, जिसमें दीक्षित परिवार का नाम आया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के बयान के आधार पर रविंद्र दीक्षित और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल रायफल, रिवॉल्वर और एक 312 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया है. पुलिस की टीमें बाकी के आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास कर रही हैं. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Advertisement

बता दें कि बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता राकेश गुप्ता और उनकी पत्नी और मां को घर में घुसकर गोली मार दी गई थी. इस हमले में तीनों की मौत हो गई.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement