Advertisement

यूपी में बढ़ा बुलडोजर का खौफ, कब चलता है और क्या है नियम? ADG लॉ एंड ऑर्डर ने बताया

यूपी की सत्ता में बीजेपी की वापसी के बाद अपराधियों में बुलडोजर को लेकर खौफ बढ़ गया है. अपराधी बुलडोजर के डर से सरेंडर करने लगे हैं. इन सबके बीच आइए जानते हैं कि क्या हैं किसी संपत्ति पर बुलडोजर चलने के नियम.

बुलडोजर का बढ़ा खौफ (फाइल फोटो) बुलडोजर का बढ़ा खौफ (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST
  • निर्माण पर बुलडोजर चलने की होती है विधिक प्रक्रिया
  • अपराध से कमाई संपत्ति पर ही चलता है बुलडोजर

यूपी विधानसभा चुनाव में बुलडोजर छाया रहा. सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा का नया नाम तक दे दिया गया. यूपी चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचंड जीत के बाद बुलडोजर का खौफ यूपी के अपराधियों में अब और बढ़ने लगा है. कहीं बुलडोजर चल रहा है तो कहीं बुलडोजर के डर से अपराधी सरेंडर कर रहे हैं.

Advertisement

बुलडोजर को लेकर बढ़ते खौफ के बीच ये जानना जरूरी है कि बुलडोजर कब और कैसे चलता है? इसके नियम क्या हैं? यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस संबंध में बताया है. उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर बुलडोजर दो परिस्थितियों में चलता है. पहले जब कोई व्यक्ति किसी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर अपना निर्माण करा ले.

यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इस स्थिति में उस सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए अवैध निर्माण को गिराया जाता है. इसके लिए बाकायदा लेखपाल, कानूनगो, एसडीएम, तहसीलदार से लेकर जिला प्रशासन की रिपोर्ट लगाई जाती है. स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया जाता है तब बुलडोजर सरकारी जमीन पर बने निर्माण को गिराने के लिए पहुंचता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि दूसरी स्थिति में बुलडोजर तब चलाया जाता है जब अपराध करने के बाद अपराधी लगातार भाग रहा हो. जब अपराधी कानूनी प्रक्रिया और वारंट के बाद भी सरेंडर नहीं करता है तब प्रशासन उसकी अपराध से कमाई संपत्ति पर कुर्की का आदेश लेने के बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाती है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक इसके लिए जरूरी है कि वो संपत्ति अपराध की कमाई से बनाई गई हो.

अपनाई जाती है विधिक प्रक्रिया

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि किसी भी निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए विधिक प्रक्रिया अपनाई जाती है. हम ऐसे ही बिल्डिंग नहीं गिराते. उन्होंने कहा कि पुलिस अगर बगैर विधिक प्रक्रिया के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करे तो अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि पुलिस नियमों के मुताबिक ही कार्रवाई करती है.

रेप के आरोपी ने बुलडोजर के डर से किया सरेंडर

यूपी के प्रतापगढ़ में रेप के आरोपी ने बुलडोजर के डर से सरेंडर कर दिया. एक दिन पहले ही आरोपी के घर पुलिस-प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा था. इसे लेकर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि बदमाशों में कानून का भय है. उन्हें लगता है कि भागेंगे तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. इसकी वजह से वे तख्ती लगाकर सरेंडर कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement