Advertisement

कनाडा में दिनदहाड़े गोलीबारी, भारतीय मूल के कंस्ट्रक्शन कारोबारी समेत दो लोगों की हत्या

Canada News: इस गोलीबारी में 49 वर्षीय और 57 वर्षीय दो लोग मारे गए थे. और एक 51 वर्षीय शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके जिस्म पर गंभीर चोटों के निशान साफे देखे जा सकते हैं.

कनाडा रॉयल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कनाडा रॉयल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
aajtak.in
  • ओटावा,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

Crime in Canada: कनाडा के अल्बर्टा प्रांत से एक दिल दहला देने वाली संगीन वारदात सामने आई है. जहां सरेआम दिन दहाड़े भारतीय मूल के एक निर्माण कारोबारी और एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर मौत हत्या कर दी गई. इस गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह जानकारी विदेशी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से आई है.  

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक, सीबीसी न्यूज ने सोमवार को बताया कि यह घटना सोमवार को हुई और पुलिस ने कहा कि अधिकारियों को अलबर्टा प्रांत के कैवनघ पड़ोस में दोपहर के आसपास एक आवासीय इलाके में गोलीबारी होने की सूचना मिली थी. जिसका जवाब पुलिस ने इस अंदाज में दिया.

पुलिस ने आगे बताया कि आपातकालीन चिकित्सा सेवा से जुड़े कर्मियों ने अपना काम किया. लेकिन इस गोलीबारी में 49 वर्षीय और 57 वर्षीय दो लोग मारे गए थे. और एक 51 वर्षीय शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके जिस्म पर गंभीर चोटों के निशान साफे देखे जा सकते हैं. 

मंगलवार और बुधवार को दोनों लाशों का पोस्टमार्टम किया गया. मृतक भारतीय की पहचान पंजाबी समुदाय से मजबूत संबंध रखने वाली एक निर्माण कंपनी के मालिक बूटा सिंह गिल के रूप में की गई है. पूर्व नगर पार्षद मोहिंदर बंगा ने घटनास्थल पर कहा कि गिल थे. दूसरों की मदद करने के लिए जाने जाते थे.

Advertisement

पूर्व नगर पार्षद मोहिंदर बंगा ने कहा कि इस आदमी ने अपने रास्ते से हटकर और अपना नुकसान सहकर हर किसी की मदद की. कोई उसे क्यों चोट पहुँचाएगा? बंगा ने कहा कि वह गिल को अच्छी तरह से जानते हैं. रिपोर्ट में बंगा के हवाले से कहा गया, वह बहुत धार्मिक और मददगार व्यक्ति थे, उन्होंने हर किसी की मदद की.

पुलिस ने बताया कि वारदात के वक्त पड़ोस के कई लोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी. एबी सिबेन दोपहर के आसपास पड़ोस में टहलने के लिए घर से जा रही थी. तब उन्होंने कई तेज़ धमाकों की आवाज़ सुनी. सिबेन ने कहा कि वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ कैवनघ बुलेवार्ड से गुजेर रही थी, तभी उसके घर के पास एक निर्माण स्थल से तेज़ आवाज आई.

सीबेन ने कहा कि उसने कम से कम चार गोलियां चलने की आवाज सुनीं. सिबेन ने सीबीसी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उसे नहीं पता था कि यह एक नेल गन थी या यह एक बंदूक थी क्योंकि वहां एक निर्माण स्थल था. फिलहाल, पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement