Advertisement

केनरा बैंक लूट का मास्टरमाइंड अरेस्ट, उम्र 21 और एक साल में 2 हत्या और 9 बार की लूट

हैरानी की बात ये है कि लुटेरे की उम्र 21 साल है और पर इसने अपराध की दुनिया में महज एक साल में रेलवे पुलिस के एसआई सहित दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 9 बार अलग-अलग जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी फौजी से पूछताछ कर रही है.

रेवाड़ी खेडा गांव में केनरा बैंक लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार. रेवाड़ी खेडा गांव में केनरा बैंक लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार.
प्रथम शर्मा
  • झज्जर ,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • रेवाड़ी खेडा गांव में केनरा बैंक लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपी दिनेश उर्फ फौजी की उम्र केवल 21 और अपराध उतने ही संगीन
  • रेलवे पुलिस के एसआई को भी उतारा मौत के घाट

हरियाणा के जिला भिवानी सदर थाना पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. सदर थाना पुलिस ने रेवाड़ी खेडा गांव में केनरा बैंक के मुख्य लुटेरे को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात ये है कि लुटेरे की उम्र 21 साल है और पर इसने अपराध की दुनिया में महज एक साल में रेलवे पुलिस के एसआई सहित दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 9 बार अलग-अलग जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी फौजी से पुछताछ कर रही है.

Advertisement

सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में आया ये शख्स दिखने में मासूम और उम्र में जितना छोटा दिख रहा है, इसके अपराध उससे कहीं ज्यादा और संगीन हैं. इसका नाम दिनेश उर्फ फौजी है, जो सैय गांव का रहने वाला है. वहीं फौजी जिसने अपने पड़ोस के गांव रेवाड़ी खेडा के केनरा बैंक में 4 मार्च को अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर 4 लाख 78 हजार 935 रुपये की लूट की थी. 

रेलवे पुलिस के एसआई को मौत के घाट उतारा... 

पुलिस आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर जब पुछताछ कर रही थी तो खुद पुलिस हैरान रह गई जब फौजी ने एक के बाद एक बड़ी व संगिन वारदातों का खुलासा किया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दिनेश उर्फ फौजी ने रेवाड़ी खेडा गांव के केनरा बैंक में लूट ही नहीं बल्कि कई लूट व उसके साथ हत्या भी की हुई हैं. जब ये अपने साथियों के साथ 17-18 मई की रात को उकलाना रेलवे स्टेशन पर शराब पी रहा था तो इसने पूछताछ करने वाले रेलवे पुलिस के एसआई मनीश शर्मा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. वहीं 23 जून को जींद के गतौली गांव निवासी सुमीत को गोली मारकर हत्या की, क्योंकि वह इसके दोस्त के शराब के ठेको में अड़चन बन रहा था.

Advertisement

इन वारदातों को भी दिया अंजाम... 

पुलिस पुछताछ में दिनेश उर्फ फौजी ने कबूल किया है कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 3 सितंबर 2019 को पहली बार दिल्ली के नज़फगढ़ में एक मकान से बंदूक की नोंक पर एक करोड़ रुपये के जेवर व नगदी लुटे थे. वहीं 21 फरवरी 2020 को सोनीपत में एक बाइक सवार से 40 हजार रुपये छीने. इसके बाद इसने नरवाना के पास बाइक सवार से पिस्टल दिखाकर 35 हजार रुपये छीने. यही नहीं 13 जुलाई को भिवानी के चांग पेट्रोल पंप पर बंदूक की नोंक पर एक लाख 8 हजार रुपये लूट और 20 जुलाई को कैरू गांव में पेट्रोल पंप से 95 हजार रुपये लूटे थे. वहीं सोनीपत से पानीपत जाते समय इसने अपने साथियों के साथ एक पेट्रोल पंप से 52 हजार रुपये छीन कर फरार हुआ. पांच माह पहले रेवाड़ी से कोसली जाते समय पिस्तौल के दम पर पल्सर बाइक छीनी थी. इसके अलावा 23 जुलाई को रोहतक के किलोई के पास पेट्रोल पंप से 50 हजार रुपये भी लूटे थे.

पूरे मामले का खुलासा करते हुए सदर थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि आरोपी दिनेश उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि फौजी ने केनरा बैंक में लूट सहित 11 वारदातें कबूल की है, जिनमें इसे अन्य संबंधित थानों की पुलिस को पुछताछ करने की सूचना दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement