Advertisement

नोएडा: NBCC में सीजीएम रहे अफसर पर CBI और IT की रेड, कैश गिनने मंगवानी पड़ी मशीनें

Noida: NBCC के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के घर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग (IT) की रेड जारी है. इस दौरान आईटी की टीम को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बरामद हुए हैं. वहीं, एक करोड़ की ज्वैलरी भी बरामद होने की बातें भी सामने आ रही हैं.

मित्तल की कोठी से बरामद कैश. (फोटो:Aajtak) मित्तल की कोठी से बरामद कैश. (फोटो:Aajtak)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • Noida सेक्टर 19 में IT ने मारा छापा
  • NBCC के पूर्व CGM पर कार्रवाई

नोएडा के सेक्टर-19 स्थित नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (CGM) डीके मित्तल के घर शुक्रवार रात से ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग (IT) की छापेमारी चल रही है. इस कार्रवाई के दौरान अब तक करोड़ों रुपए की नकदी और ज्वेलरी बरामद हुई है. फिलहाल सीबीआई और इनकम टैक्स की टीम छानबीन में जुटी है. 

जानकारी के मुताबिक, जिस घर में CBI और IT ने छापा मारा है, वहां एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल और उनका परिवार रहता है. मित्तल के घर से जांच टीमों को बड़ी मात्रा में नकदी मिली है. इसके अलावा करोड़ों की ज्वेलरी भी बरामद होने की बात सामने आई है. 

Advertisement

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, मौके से मिला कैश लगभग डेढ़ करोड़ रुपए हैं, लेकिन टीमें अभी भी नोटों की गिनती कर रही है. नोटों की गिनती के लिए मशीनें भी मंगाई गई हैं. कहा जा रहा है कि परिवार ने कैश को लेकर दावा किया है. जिसके बाद मित्तल परिवार से कैश को लेकर दस्तावेज मांगे गए हैं.

वहीं, CBI और IT पूर्व सीजीएम के परिवार से पूछताछ भी कर रहा है. साथ ही अन्य दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि छापेमारी एनबीसीसी से जुड़े किसी पुराने मामले को लेकर की गई है, या किसी अन्य शिकायत के बाद छापेमारी की गई है. 

NBCC के पूर्व सीजीएम का आवास.

नोएडा पुलिस ने बताया कि छापेमारी सीबीआई और आयकर विभाग ने 19 सेक्टर के A-182 नंबर घर में छापा मारा गया है. स्थानीय पुलिस को शुक्रवार शाम जांच एजेंसी की तरफ से सूचना दी गई थी. पुलिस टीम पूरा सहयोग कर रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement