
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल (व्यापम) द्वारा आयोजित PMT-2009 और TCRT-2012 परीक्षाओं से संबंधित अलग-अलग मामलों में दो पूरक आरोपपत्र दायर किए हैं.
पहले मामले में व्यापम द्वारा आयोजित पीएमटी-2009 परीक्षा से संबंधित उम्मीदवारों, आरोपियों, अभिभावकों और बिचौलियों सहित 126 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. यह चार्जशीट ग्वालियर स्थित विशेष मजिस्ट्रेट सीबीआई, व्यापम मामलों की अदालत में दायर की गई है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस सिलसिले में 21 अगस्त 2015 को मामला दर्ज किया था. मामला दर्ज किए जाने के बाद सीबीआई ने ग्वालियर स्थित झांसी रोड पुलिस थाने से इस मामले को अपने हाथ में लिया था.
सीबीआई जांच में पाया गया कि 36 उम्मीदवारों ने अपने अभिभावकों और दलालों के माध्यम से MPPMT-2009 की लिखित परीक्षा पास की थी. इन उम्मीदवारों की जगह दूसरे लोगों ने एग्जाम दिए थे. एग्जाम पास करने के बाद इन आरोपी उम्मीदवारों ने ग्वालियर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में दाखिला भी लिया.
कैसे की जांच
सीबीआई ने करीब 16 लाख छात्रों का डेटाबेस तैयार किया था, जिनमें विभिन्न कोचिंग कक्षाओं में PMT की कोचिंग ले रहे छात्र, विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के MBBS के छात्र, पंजीकृत डॉक्टर आदि शामिल थे. जांच टीम ने उम्मीदवारों और उनके आवेदन पत्र पर लगे फोटो का मिलान किया. सीबीआई ने आरोपी उम्मीदवारों की ओएमआर आंसर सीट पर उपलब्ध तस्वीरों और हैंडराइटिंग पर भी विशेषज्ञों की राय ली. इससे पहले, सीबीआई ने 28 जून 2016 को आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.
फर्जी तरीके से पास किया एग्जाम, फिर ली नौकरी
एक अन्य व्यापम मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने भोपाल में 18 आरोपियों के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र दायर किया गया है. इन आरोपियों के खिलाफ भी TCRT-2012 की परीक्षा में दूसरे लोगों को गलत तरीके से एग्जाम में बैठाकर कॉपी लिखवाने का आरोप था. यहीं नहीं, एग्जाम पास करने के बाद इन आरोपियों को परिवहन विभाग में नियुक्ति भी मिल गई.
देखें: आजतक LIVE TV
CBI ने उक्त मामले को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर दर्ज किया था. इस परीक्षा का आयोजन भी व्यापम ने किया था. मामला दर्ज किए जाने के बाद सीबीआई ने मध्य प्रदेश एसटीएफ से इस केस को अपने हाथों में लिया था. इसमें ओएमआर शीट पर गड़बड़ी करने का आरोप था. इससे पहले सीबीआई ने 19 जनवरी 2019 को सप्लमेंट्री चार्जशीट दायर की थी.