Advertisement

लव-ड्रग्स और धोखा! रिया को देने होंगे सुशांत से जुड़े CBI के इन 40 सवालों के जवाब

सीबीआई की तीनों टीमें सुशांत केस से जुड़े अहम गवाहों से पूछताछ कर रही है. एक टीम का शिकंजा कुक नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा पर घिर रहा है. दूसरी टीमें रिया और शोविक पर सवालों की बौछार कर रही है.

र‍िया चक्रवर्ती र‍िया चक्रवर्ती
अरविंद ओझा/मुनीष पांडे
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • रिया और सैमुअल मिरांडा को सामने बिठाकर होगी पूछताछ
  • सुशांत की मौत से जुड़े हर एंगल से उठेगा पर्दा
  • इन अहम सवालों के मिल सकते हैं रिया से जवाब

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, रिया चक्रवर्ती, केशव समेत कई लोगों से पूछताछ की. सीबीआई अपना ज्यादा फोकस रिया चक्रवर्ती और घटना वाले दिन यानी 14 जून को सुशांत के घर में मौजूद बाकी लोगों पर है. बयानों में अंतर और नई बातों के सामने आने की वजह से सीबीआई इन लोगों से अपनी पूछताछ जारी रखेगी. खबर है कि सीबीआई रिया और सैमुअल मिरांडा को आमने-सामने बिठाकर सवाल पूछेगी. 

Advertisement

बता दें, सीबीआई की तीनों टीम सुशांत केस से जुड़े अहम गवाहों से पूछताछ करेगी. एक टीम कुक नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा से पूछताछ करेगी. दूसरी टीम जो कि CBI SIT के एसपी हैं वे रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी. उनसे सुशांत के घर में रहनेवालों और मुंबई के रिजॉर्ट में सुशांत के साथ ठहरने वालों को लेकर भी सवाल किया जाएगा. तीसरी टीम रिया के भाई शोविक से पूछताछ करेगी.   

क्या होगा सीबीआई का अगला सवाल? 
1. रिया से सीबीआई पूछेगी की क्या उन्होंने मिरांडा से सुशांत के डेबिट कार्ड का PIN हासिल किया, जैसा कि ईडी ने अपनी जांच में खुलासा किया था. 
2. क्या आप और सैमुअल मिरांडा, सुशांत का फंड अपने पर्पज के लिए यूज कर रहे थे, जैसा कि ईडी ने अपनी जांच में खुलासा किया है. 
3. क्या आप जया शाह से CBD OIL ड्रग्स लेकर सुशांत को चाय और कॉफी में मिलाकर दे रही थीं?
4. क्या सुशांत को इस बारे में जानकारी थी? जैसा कि ईडी ने अपनी जांच में कहा है. 

Advertisement

एजेंसी की ओर से रिया से कई अलग-अलग एंगल पर दोबारा पूछताछ की जाएगी. पहला एंगल सुशांत के साथ उनके रिलेशन और इससे संबंध‍ित एंगल्स पर ये होंगे. 
5. सुशांत के साथ रिया का रिलेशनश‍िप कैसा था?
6. वे दोनों कब और कहां मिले थे? 
7. यूरोप टूर पर दोनों कब गए और क्या पर‍िवार का कोई सदस्य उनके साथ था? 
8. सुशांत के नए अपार्टमेंट में वे सुशांत के साथ कब आईं?
9. उनके घर कौन-कौन आता था?
10. क्या वे दोनों पार्टीज-फंक्शंस में अक्सर जाते थे? 
11. सुशांत के पर‍िवार के साथ रिया का रिलेशन? 
12. क्या सुशांत के माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट में कभी रिया का पर‍िवार उनसे मिलने आया? 

दूसरा एंगल सुशांत की तबीयत को लेकर है. इनमें रिया से ये सवाल पूछे जाएंगे? 
13. क्या आप सुशांत को कोई दवा देती थीं या किसी डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट लिया था?
14. आप किससे कनसल्ट करती थीं?
15. क्या ये सच है कि आपके पिता, खुद ही सुशांत को दवा प्रीस्क्राइब करते थे? 
16. सुशांत को हिंदुजा अस्पताल में क्यों एडमिट किया गया था? 
17. जब 8 जून को आपने सुशांत का घर छोड़ा तो क्या आपने उनके पर‍िवार को यह बताया कि सुशांत की तबीयत ठीक नहीं है या वे डिप्रेशन में हैं?

Advertisement

प्रोफेशनल लाइफ 
18. क्या आपने सुशांत सिंह राजपूत के साथ कोई फिल्म साइन की थी?  
19. सितंबर 2019 को किसने आपको सुशांत की कंपनी में डायरेक्टर का पद संभालने के लिए कहा था? 
20. क्या आप सुशांत के प्रोफेशन से जुड़े फैसले लेती थीं?
21. क्या आपको या सुशांत को कोई प्रोजेक्ट मिला था?     

ब्रेकअप 
22. लॉकडाउन में सुशांत के घर कौन आए थे?
23. आपके और सुशांत के बीच ब्रेकअप क्यों हुआ? 
24. क्या सुशांत की बहन के साथ आपका कोई झगड़ा हुआ था? 
25. आप जिससे भी मिलीं क्या उनमें से किसी को अपने बिगड़ते रिश्ते के बारे में बताया था?

सुशांत की मौत 
26. आपको किसने सुशांत की मौत के बारे में बताया? 
27. क्या आपने यह खबर सुनने के बाद किसी दोस्त या सुशांत के पर‍िवार से बात की? 
28. आप मॉर्चरी में क्यों गई थीं? 
29. मुंबई पुलिस ने आपसे कितनी बार पूछताछ की?
30. आपने बांद्रा डीसीपी से क्यों बात की? 
31. आपको क्या लगता है कि सुशांत ने खुदखुशी जैसा बड़ा कदम उठाया? 

सुशांत के दोस्त और स्टाफ
31. आप सिद्धार्थ पिठानी से कब मिलीं? 
33. आपने सुशांत के सारे स्टाफ क्यों बदल दिए? 
34. क्या सुशांत की मौत के बाद आप सिद्धार्थ पिठानी और मिरांडा से संपर्क में थीं? 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement