Advertisement

Narayanpur Encounter: एनकाउंटर में मारा गया 25 लाख का इनामी नक्सली रूपेश, पुलिस का दावा

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी ने मंगलवार को बताया कि मारे गए नक्सलियों में से एक दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) का सदस्य रूपेश था, जो माओवादियों का सबसे मजबूत संगठन माना जाता है. रूपेश पर 25 लाख रुपये का इनाम था.

सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे
aajtak.in
  • नारायणपुर,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

Narayanpur Rewarded Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों में से दो की पहचान वरिष्ठ कैडर के रूप में की गई है, जिन पर कुल 41 लाख रुपये का इनाम था. इनमें 25 लाख का इनामी रूपेश भी शामिल था.

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी ने मंगलवार को इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों में से एक दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) का सदस्य रूपेश था, जो माओवादियों का सबसे मजबूत संगठन माना जाता है. रूपेश पर 25 लाख रुपये का इनाम था.

Advertisement

आईजी सुंदरराज पी ने पीटीआई को बताया कि रूपेश इस साल राज्य में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया तीसरा डीकेएसजेडसी सदस्य है. पुलिस ने सोमवार को दावा किया था कि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है.

मारे गए तीनों नक्सलियों में से दो की पहचान रूपेश और जगदीश के रूप में हुई है, जबकि एक महिला कैडर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. आईजी ने आगे बताया कि रूपेश माओवादियों की कंपनी नंबर 10 का नेतृत्व कर रहा था और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में सक्रिय था. उन्होंने कहा कि उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था.

इससे पहले अप्रैल में नारायणपुर जिले में डीकेएसजेडसी का सदस्य जोगन्ना मारा गया था, जबकि इसी संगठन के एक अन्य सदस्य रणधेर की 3 सितंबर को दंतेवाड़ा जिले में हत्या कर दी गई थी. डीकेएसजेडसी छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के अलावा पड़ोसी आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में माओवादी गतिविधियों का प्रभारी है.

Advertisement

पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश के बालाघाट का निवासी जगदीश एक डिवीजनल कमेटी का सदस्य था और उस पर 16 लाख रुपये का इनाम था. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल), एक इंसास राइफल, एक .12 बोर राइफल, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं हैं.

आईजी ने बताया कि इस साल अब तक बस्तर संभाग में मुठभेड़ों के बाद 157 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. बस्तर संभाग में कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले आते हैं. उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 663 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 656 ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इस साल राज्य के रायपुर संभाग में आने वाले धमतरी जिले में दो और नक्सली मारे गए. पुलिस ने दावा किया कि इससे पहले मंगलवार को सुकमा जिले में दो नक्सली मारे गए थे, लेकिन उनके साथी उनके शव ले जाने में कामयाब रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement