Advertisement

बंबीहा ग्रुप के 4 बदमाश गिरफ्तार, निशाने पर थे पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख

पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख बंबीहा ग्रुप के निशाने पर हैं. चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल की टीम ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि पंजाबी सिंगरों की हत्या की साजिश रची जा रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में गैंग के सदस्य. पुलिस की गिरफ्त में गैंग के सदस्य.
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

चंडीगढ़ पुलिस ने बंबीहा गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारने की साजिश रची जा रही थी. जब इस बारे में पुलिस को भनक लगी, तो तुरंत ऑपरेशन सेल की टीम ने गैंग के सदस्यों को धर दबोचा. चारों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि जम्मू कश्मीर से संपर्क साधकर हथियार मंगवाए जा रहे थे.

Advertisement

चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह और उनकी टीम ने बंबीहा ग्रुप एसोसिएट को काबू किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम मनु, अमन कुमार, संजीव कुमार और कमलदीप हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

ऑपरेशन सेल की टीम ने जिन बंबीहा ग्रुप के एसोसिएट को पकड़ा है, उन्होंने पूछताछ में बताया कि पंजाबी गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारने की प्लानिंग चल रही थी. उनकी रेकी भी की जा रही थी. इसके लिए जम्मू कश्मीर से लॉन्ग रेंज के असलहे लेकर आने थे.

लॉन्ग रेंज के हथियारों के लिए कनाडा से किया गया था फोन

आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि कनाडा में बैठा लक्की पटियाल का खास प्रिंस इन्हें फोन कर रहा था कि जम्मू-कश्मीर में कोई साथी है तो बताओ, हमें Long-range वेपन लेने हैं और बब्बू मान और मनकीरत औलख को लेकर प्लानिंग की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हथियारों के लेनदेन को लेकर बातचीत लगातार की जा रही थी. बहरहाल ऑपरेशन सेल द्वारा पकड़े गए इन चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई और भी नाम सामन आ सकते हैं.

बीते साल मई में कर दी गई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

बता दें कि 29 मई 2022 को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भून दिया गया था, जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया था, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए वारदात को अंजाम दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement