Advertisement

उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज से रंगदारी मांगने और मारने की धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ जेल में बंद कैदी निकला

उत्तराखंड के एक जज से रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स का पता लगा लिया है. आरोपी छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद है. उसने इससे पहले भी कई प्रमुख व्यक्तियों को इसी तरह पत्र भेजकर धमकी दी थीं, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

उत्तराखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से रंगदारी की मांग और एक जज को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने भेजने वाले का पता लगा लिया है. धमकी भरा पत्र भेजने वाला छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद है. एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. 

पत्र भेजने वाले आरोपी ने मांग पूरी नहीं होने पर 48 घंटे के अंदर जज को जान से मारने की धमकी दी थी. अधिकारी ने बताया कि सात दिन पहले उत्तराखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय को पत्र मिलने के बाद नैनीताल पुलिस ने मामला दर्ज किया था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने जज से कई करोड़ रुपये की मांग की थी.  

Advertisement

पत्र भेजने वाले पर अपहरण और अन्य मामलों में मुकदमा चल रहा है. उन्होंने बताया कि उसने पहले भी इसी तरह प्रमुख हस्तियों को धमकी भरे और रंगदारी मांगने वाले पत्र भेजे थे.  

स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया था पत्र 

अधिकारी ने बताया कि नैनीताल पुलिस की एक टीम सोमवार को बिलासपुर पहुंची जब प्रारंभिक जांच में पता चला कि स्पीड पोस्ट के जरिए शहर से धमकी भरा पत्र पोस्ट किया गया था. टीम ने मंगलवार को धमकी भरे पत्र की पुष्टि की और जेल के कैदी से पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपी कैदी ने धमकी भरा पत्र भेजने की बात स्वीकार की है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement