Advertisement

पहले गला काटकर किया पत्नी का कत्ल, फिर फांसी लगाकर दे दी जान... दंपति की ये खूनी कहानी कर देगी हैरान

रायगढ़ जिले के एक पुलिस अफसर के मुताबिक, पंचराम मांझी ने अपनी पत्नी धरमकुमारी का कत्ल धारदार हथियार से गला रेतकर किया. हमले के वक्त उसकी पत्नी अपने बेडरूम में सो रही थी. पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपी पंचराम ने खुद घर की छत से लटक कर फांसी लगा ली.

पुलिस ने पति-पत्नी की लाशें पोस्टमार्टम के लिए भेज दी हैं (सांकेतिक चित्र) पुलिस ने पति-पत्नी की लाशें पोस्टमार्टम के लिए भेज दी हैं (सांकेतिक चित्र)
aajtak.in
  • रायगढ़,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से मंगलवार को एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी घर में फांसी लगाकर जान दे दी. इस वारदात की जानकारी उस शख्स की बुजुर्ग मां ने पुलिस को दी. इस वारदात का दर्दनाक पहलू ये है कि इस दंपति के दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए.

Advertisement

दंपति की पहचान 40 साल के पंचराम मांझी और उसकी 34 वर्षीय पत्नी धरमकुमारी के तौर पर की गई है. रायगढ़ के एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि उस व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि यह घटना घरघोड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कुडुमकेला-नवाडीह गांव की है. जिसे सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को अंजाम दिया गया. 

पुलिस अफसर के मुताबिक, पंचराम मांझी ने अपनी पत्नी धरमकुमारी का कत्ल धारदार हथियार से गला रेतकर किया. हमले के वक्त उसकी पत्नी अपने बेडरूम में सो रही थी. पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपी पंचराम ने खुद घर की छत से लटक कर फांसी लगा ली.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंचराम मांझी की 76 वर्षीय मां और उनके दो बच्चे उस समय घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे. एक बच्चे की उम्र पांच और दूसरे की महज दो साल है. उन्होंने बताया कि मांझी की मां ने ही सुबह के वक्त पुलिस को इस खूनी कांड के बारे में जानकारी दी.

अब पुलिस के सामने सवाल था कि आखिर पंचराम मांझी ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया? तो इसका जवाब भी पुलिस को मिल गया. मृतक की मां के अनुसार, पंचराम मांझी पिछले तीन वर्षों से मानसिक बीमारी से पीड़ित था और इसी के चलते उसने पहले भी कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement