Advertisement

i20 कार से जाते थे चोरी करने, Delhi पुलिस के हत्थे चढ़ा 'चिल्लर चोर' गैंग

Delhi News: चिल्लर चोर गैंग से 20 रुपए वाले 2000 सिक्के, एक चाकू और i20 कार बरामद की गई है. एक चिल्लर चोर का नाम अमर कुमार है और इसके बाकी साथियों का नाम मनोज और रोशन है. तीनों का काम चिल्लर चुराना है. खास तौर पर आरोपी मनी एक्सचेंज की दुकानों को यह निशाना बनाते हैं.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में 'चिल्लर चोर' गैंग. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में 'चिल्लर चोर' गैंग.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिला के किशनगढ़ थाने की पुलिस ने एक चिल्लर चोर को पकड़ा है. आरोपी के पास से 20 रुपए वाले 2000 सिक्के, एक चाकू और i20 कार बरामद की गई है. चिल्लर चोर का नाम अमर कुमार है और इसके बाकी साथियों का नाम मनोज और रोशन है. 3 दोस्तों का काम चिल्लर चुराना है. इसके लिए खास तौर पर आरोपी मनी एक्सचेंज की दुकानों को यह निशाना बनाते हैं. चिल्लर को चुराने के पीछे इन चोरों की मंशा क्या है? फिलहाल साफ नहीं हुआ है.

Advertisement

दरअसल, कई बार चोरी की वारदातों में देखा गया है कि चोरों को अपनी चोरी के ट्रेंड पर गर्व होता है. वह चोरी को दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने की कोशिश करते हैं. ऐसा ना सिर्फ हकीकत में, बल्कि चोरी के नए-नए ट्रेंड पर कई हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्में भी बन चुकी हैं. इन चोरों की सोच शायद कुछ वैसी ही है, क्योंकि दिल्ली पुलिस में जब इनसे पूछताछ की तो पता चला कि इन चोरों का मकसद सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि चोरी की दुनिया में अपने नाम की एक अलग पहचान देना है. 

चिल्लर के अलावा इन चोरों का शौक विदेशी डॉलर्स में भी काफी ज्यादा है. पुलिस के सूत्रों की मानें तो यह चिल्लर चोरों की गैंग एक और चीज में दिलचस्पी रखती है, और वह है- विदेशी रुपए., जी हां, जिस चोर को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है, उसके ऊपर पहले से आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

इस तरह के चोरी के मामले की सामने आए हैं कि कई चोरियों में इस गैंग ने लाखों रुपए के विदेशी डॉलर भी पहले पार किए हैं. यह गैंग लगातार मनी एक्सचेंज की दुकानों को टारगेट कर रहा था और दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था.

इस गैंग के एक चोर को पकड़ने के बाद दिल्ली पुलिस को पूरा भरोसा है कि इस चिल्लर चोर के माध्यम से इसके बाकी साथी, या यूं कहें कि बाकी चिल्लर चोर भी बहुत जल्द पकड़े जाएंगे. किशनगढ़ थाने की टीम बाकी चिल्लर चोरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. 

(रिपोर्ट:- अमरदीप कुमार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement