Advertisement

गुजरात-हैदराबाद से ऑर्डर किए गए बड़ी मात्रा में चाकू, दिल्ली पुलिस ने Flipkart और Meesho से मांगी खरीदारों की लिस्ट

New Delhi: लावारिस चाकू मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि अब तक 5000 से ज्यादा प्रतिबंधित चाकू ऑनलाइन बेच चुके हैं. वहीं, गुजरात और हैदराबाद में वसीम और नदीम नाम के लड़कों ने एक साथ कई चाकुओं का ऑर्डर दिया था. अब यह जानने की कोशिश की जा रही है कि चाकुओं की बड़ी खरीद फरोख्त के पीछे क्या वजह है?

दिल्ली पुलिस ने बरामद किए थे चाकू. (फाइल फोटो) दिल्ली पुलिस ने बरामद किए थे चाकू. (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

नई दिल्ली में भारी मात्रा में चाइनीज चाकुओं की ऑनलाइन खरीद फरोख्त को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं. खुलासा हुआ है कि इन प्रतिबंधित चाकुओं की बिक्री करने वाले अब तक 5000 से ज्यादा चाकू ऑनलाइन बेच चुके हैं. पुलिस अब इस मामले में दो आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस ने ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट और मीशो को नोटिस जारी करते हुए चाकू खरीदने वाले सभी लोगों की सूची, उनके पते और फोन नंबर मांगे हैं, जिससे आगे की जांच बढ़ाई जा सके. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि इन चाकुओं का इस्तेमाल पिछले दिनों हुईं वारदातों में होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. गौरतलब है कि दिल्ली में इस तरह के चाकू रखना प्रतिबंधित है और यह मामला आर्म्स एक्ट में आता है. 

दरअसल, हाल ही में दिल्ली पुलिस को एक लावारिस बैग मिला था. जो किसी कुरियर बॉय की गाड़ी से गिर गया था. जब वह बैग खोला गया तो उसमें से दर्जनों चाइनीज चाकू बरामद हुए थे.

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि गुजरात और हैदराबाद में वसीम और नदीम नाम के लड़कों ने एक साथ कई चाकुओं का ऑर्डर दिया था. इसके बाद पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी हुई है.

बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस ने 14 हजार 500 बटनदार चाकू बरामद किए थे. ये चाकू चीन से मंगाए गए थे. इनकी बिक्री ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और मीशो एप पर हो रही थी. अब तक कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. 

Advertisement

दरअसल, दिल्ली पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में चाकुओं की खरीद फरोख्त का मकसद क्या है? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement