Advertisement

CrPC Section 54: गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल टेस्ट करेगा चिकित्सा अधिकारी, यही बताती है ये धारा

सीआरपीसी (CrPC) की धारा 54 (Section 54) में “गिरफ्तार व्यक्ति (arrested person) की चिकित्सा अधिकारी (medical officer) द्वारा परीक्षा“ किए जाने के प्रावधान (provisions) के बारे में बताया गया है. तो चलिए जानते हैं कि सीआरपीसी की धारा 54 क्या कहती है?

CrPC की धारा 54 में गिरफ्तार शख्स की मेडिकल जांच का प्रावधान मिलता है CrPC की धारा 54 में गिरफ्तार शख्स की मेडिकल जांच का प्रावधान मिलता है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • मेडिकल कराए जाने से संबंधित है CrPC की धारा 54
  • 1974 में लागू की गई थी सीआरपीसी
  • CrPC में कई बार हुए है संशोधन

Code of Criminal Procedure: दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धाराओं (Sections) में अदालत (Court) और पुलिस (Police) के काम करने की प्रक्रिया(Process) के बारे में जानकारी (information) मिलती है. इसी प्रकार से सीआरपीसी (CrPC) की धारा 54 (Section 54) में “गिरफ्तार व्यक्ति (arrested person) की चिकित्सा अधिकारी (medical officer) द्वारा परीक्षा“ किए जाने के प्रावधान (provisions) के बारे में बताया गया है. तो चलिए जानते हैं कि सीआरपीसी की धारा 54 क्या कहती है?

Advertisement

सीआरपीसी की धारा 54 (CrPC Section 54)
दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure) की धारा 54 (Section 54) में गिरफ्तार (arrest) किए जा चुके व्यक्ति का मेडिकल संबंधित चिकित्सा अधिकारी (medical officer) से कराए जाने के प्रावधान शामिल हैं. CrPC की धारा 54 के अनुसार- 

(1) जब कोई व्यक्ति गिरफ्तार (arrest) किया जाता है तब गिरफ्तार किए जाने के तुरंत पश्चात उसकी केंद्रीय सरकार या राज्य सरकार के सेवाधीन चिकित्सा अधिकारी और जहां चिकित्सा अधिकारी (medical officer) उपलब्ध नहीं हैं वहां रजिस्ट्रीकृत चिकित्सा व्यवसायी (Registered Medical Practitioner) द्वारा परीक्षा (Examination) की जाएगी. लेकिन जहां गिरफ्तार किया गया व्यक्ति महिला (woman) है, वहां उसके शरीर की परीक्षा केवल महिला चिकित्सा अधिकारी (female medical officer) कर सकती है और जहां महिला चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध नहीं है, वहां परीक्षण का कार्य रजिस्ट्रीकृत महिला चिकित्सा व्यवसायी (Registered Female Medical Practitioner) द्वारा या उसके पर्यवेक्षणाधीन (under supervision) की जाएगा.

Advertisement

(2) गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की इस प्रकार परीक्षा करने वाला चिकित्सा अधिकारी (medical officer) रजिस्ट्रीकृत चिकित्सा व्यवसायी (Registered Medical Practitioner) परीक्षा का अभिलेख (record) तैयार करेगा जिसमें गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के शरीर पर किन्हीं क्षतियों (damages) या हिंसा (violence)के चिह्नों तथा अनुमानित समय का वर्णन (Description) करेगा जब ऐसी क्षति या चिह्न पहुंचाए गए होंगे.

(3) जहाँ उपधारा (1) के अधीन परीक्षा (Examination) की जाती है वहां ऐसी परीक्षा की रिपोर्ट (Report) की एक प्रति, यथास्थिति, चिकित्सा अधिकारी (medical officer) या रजिस्ट्रीकृत चिकित्सा व्यवसायी (Registered Medical Practitioner) द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति या ऐसे गिरफ्तार किए गए व्यक्ति द्वारा नामनिर्दिष्ट (nominated) व्यक्ति को दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें--- CrPC Section 53: इसी धारा के तहत किसी भी अभियुक्त का मेडिकल कराती है पुलिस 

क्या होती है सीआरपीसी (CrPC)
सीआरपीसी (CRPC) अंग्रेजी का शब्द है. जिसकी फुल फॉर्म Code of Criminal Procedure (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर) होती है. इसे हिंदी में 'दंड प्रक्रिया संहिता' कहा जाता है. CrPC में 37 अध्याय (Chapter) हैं, जिनके अधीन कुल 484 धाराएं (Sections) मौजूद हैं. जब कोई अपराध होता है, तो हमेशा दो प्रक्रियाएं होती हैं, एक तो पुलिस अपराध (Crime) की जांच करने में अपनाती है, जो पीड़ित (Victim) से संबंधित होती है और दूसरी प्रक्रिया आरोपी (Accused) के संबंध में होती है. सीआरपीसी (CrPC) में इन प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है.

Advertisement

1974 में लागू हुई थी CrPC
सीआरपीसी के लिए 1973 में कानून (Law) पारित किया गया था. इसके बाद 1 अप्रैल 1974 से दंड प्रक्रिया संहिता यानी सीआरपीसी (CrPC) देश में लागू हो गई थी. तब से अब तक CrPC में कई बार संशोधन (Amendment) भी किए गए है.

ये भी पढ़ेंः

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement