
धर्मांतरण केस में यूपी एटीएस ने ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था. कलीम सिद्दीकी पर धर्मांतरण रैकेट चलाने का आरोप है. एटीएस का दावा है कि दावत-ए-इस्लाम ट्रस्ट के मौलाना कलीम सिद्दीकी के संबंध जाकिर नायक से भी हैं. आरोप है कि हरियाणा के मेवात इलाके में कलीम जाकिर नायक के वीडियो दिखाकर लोगों को रेडिकलाइज करता था.
सूत्रों के मुताबिक कलीम सिद्दीकी यूट्यूब पर जाकिर नायक के वीडियो दिखाकर युवाओं को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता था. एटीएस सूत्रों के मुताबिक अबू बकर मेवात के नूह में स्थित ग्लोबल पीस सेंटर का हेड था. दावते इस्लाम ट्रस्ट, ग्लोबल पीस सेंटर, वर्ल्ड पीस ऑर्गेनाइजेशन समेत अन्य संगठनों के माध्यम से मेवात के विभिन्न मदरसों में मुस्लिम युवाओं को गैर मुस्लिम लड़कियों और लड़कों को कन्वर्ट करने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती थी.
सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान कलीम सिद्दीकी ने जाकिर के वीडियो दिखाकर ऑनलाइन क्लास भी लिए थे. जिसमें कन्वर्ट करने की अलग-अलग विधियों को बताया जाता था. कलीम सिद्दीकी राजस्थान और हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम आदि इलाकों में मुस्लिम युवाओं को भेजकर तंत्र मंत्र के जरिए लोगों का वशीकरण कराता था. इसके लिए बकायदा नक्श-ए-सुलेमानी नाम की पुस्तक का प्रचार-प्रसार किया जाता था.
इसे भी पढ़ें-- महंत नरेंद्र गिरि की मौतः डर के साए में हैं कई साधु संत, जानें क्या है बोधगया-वाराणसी कनेक्शन
बता दें कि मौलाना कलीम सिद्दीकी ग्लोबल पीस सेंटर और जमीयत-ए- वलीउल्लाह के अध्यक्ष हैं. मौलाना कलीम ने अभिनेत्री सना खान का निकाह कराया था. आरोप है कि वह देश में अवैध धर्मांतरण का सबसे बड़ा सिंडिकेट चला रहा था. मौलाना कलीम धर्मांतरण कराने वाली तमाम संस्थाओं की विदेशी फंडिंग का बड़ा माध्यम था. कलीम अपने ट्रस्ट से कई मदरसों को भी फंडिंग की कर रहा था.
नोएडा में धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज
यूपी के नोएडा में एक शख्स की शिकायत पर थाना सेक्टर 17 में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने धर्मांतरण की साजिश रचने और कलमा पढ़ाने वाले आरोपी मौलवी सहित करीब आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
आरोपियों के खिलाफ साजिश रचने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, हिंदू धर्म के बारे में भड़काने आदि जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह कक्षा 9 में पढ़ता था, तब से ये लोग हिंदू धर्म के बारे में भ्रामक बातें बताकर युवाओं का ब्रेनवाश करते थे. और नरक से छुटकारा दिलाने का झांसा देकर स्थानीय मस्जिद में जबरन कलमा पढ़वाते थे.
एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने शिकायतकर्ता का धर्म परिवर्तन कराने के बाद उसे पैसे देकर जमात के लिए दो तीन शहरों में भेजा था. नोएडा पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.