Advertisement

18 साल से बच्चे नहीं हुए तो कपल ने दी 2 मह‍िलाओं की बल‍ि, तांत्रिक के कहने पर उठाया था कदम

मध्य प्रदेश के ग्वाल‍ियर से एक चौंकाने वाली खबर आई है जहां बच्चे नहीं होने पर एक कपल ने तांत्रिक की मदद ली और फ‍िर दो मह‍िलाओं की बल‍ि दे दी लेक‍िन बच्चा फ‍िर भी नसीब में नहीं हुआ, उल्टे 5 लोग जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए.

Representative image Representative image
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वाल‍ियर ,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • बच्चे नहीं होने पर दी दो मह‍िलाओं की बल‍ि
  • तांत्रिक ने द‍िया सुझाव, 5 ने घटना को द‍िया अंजाम

बच्चे की चाहत में एक दंपति ने एक तांत्रिक के कहने पर एक नहीं बल्क‍ि दो महिलाओं की बलि दी यानी उनकी हत्या की. ये खुलासा आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद हुई पूछताछ में हुआ है. आरोपियों ने ये हत्या मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में की गई थी इसलिए ग्वालियर पुलिस ने मुरैना पुलिस को इसकी सूचना दे दी है.

Advertisement

ग्वालियर के ट्रिपल आईटीएम के पास सड़क किनारे मिली आरती उर्फ लक्ष्मी की हत्या का खुलासा होने के बाद ग्वालियर पुलिस ने एक और हत्या से पर्दा हटाया है. ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि संतान नहीं होने के कारण एक तांत्रिक के कहने पर आरोपियों ने आरती की बलि दे दी थी. हत्या शरद पूर्णिमा की रात की गई लेकिन रास्ते में शव बाइक से गिर गया तो उसे फेंक कर आरोपी भाग गए. 

र‍िमांड पर ल‍िए आरोपी तो एक और हत्या का खुलासा 

ग्वालियर पुलिस ने जब आरती की हत्या के साक्ष्य जुटाए तो पांच आरोपी हाथ आए. पुल‍िस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया और फिर जब उनसे पूछताछ की तो एक और हत्या का खुलासा हुआ. 

आरोपियों ने कुबूल किया कि उन्होंने तांत्रिक बाबा के कहने पर एक कॉलगर्ल को ग्वालियर बुलाया और फिर उसे मुरैना के सराय छोला थाना क्षेत्र में ले जाकर मार दिया. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.

Advertisement

बता दें क‍ि शादी के 18 साल बाद भी बच्चे न होने पर एक दंपति ने अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक तांत्रिक के इशारे पर कॉलगर्ल हत्या कर दी थी. कॉलगर्ल की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज ने मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया. कॉलगर्ल की हत्या कर दंपति की बहन और उसका बॉयफ्रेंड लाश तांत्रिक के पास ले जा रहे थे पर लाश बाइक से गिर गई. इसके बाद दोनों लाश को छोड़कर भाग गए थे. पुलिस ने दंपति, उसकी बहन और बहन के बॉयफ्रेंड के अलावा तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया था.

कत्ल का आइडिया मर्डर-2 मूवी से मिला था. आरोपियों ने सोचा कॉलगर्ल को बुलाकर उसकी बलि दे देंगे, कोई पूछताछ भी नहीं करेगा और पुलिस कुछ दिन जांच करने के बाद भूल जाएगी पर, कॉलगर्ल की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज ने मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement