Advertisement

कानपुर अग्निकांड में रीक्रिएट किया क्राइम सीन, मां-बेटी की मौत का सच आएगा सामने?

मड़ौली गांव में रहने वाले कृष्ण गोपाल दीक्षित पर ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप था. इसे हटाने गई टीम की कार्रवाई के दौरान मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. परिवार की शिकायत पर SDM मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, रूरा SHO दिनेश कुमार गौतम, लेखपाल अशोक सिंह, JCB ड्राइवर दीपक सहित कई लोगों पर FIR दर्ज हुई है.

फोरेंसिक एक्सपर्ट जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उस दिन क्या हुआ था. फोरेंसिक एक्सपर्ट जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उस दिन क्या हुआ था.
सूरज सिंह
  • कानपुर,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में 13 फरवरी को अतिक्रण हटाने के दौरान हुई मां बेटी की मौत के मामले में बुधवार को क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. फोरेंसिक एक्सपर्ट यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर मां बेटी की मौत कैसे हुई थी. 

घटना की जगह से कुछ दूरी पर क्राइम सीन को फिर से बनाया गया. इसके बाद जलती झोपड़ी में बुलडोजर चलने का सीन वैसे ही दोहराया गया जैसा कुछ घटना के समय हुआ था.

Advertisement

देखें वीडियो... 

इन अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR 

घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर SDM मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, रूरा SHO दिनेश कुमार गौतम, लेखपाल अशोक सिंह, JCB ड्राइवर दीपक, मड़ौली गांव के निवासी अशोक, अनिल, निर्मल और विशाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा 10 से 12 अज्ञात सहयोगियों, 3 लेखपाल और 12 से 15 महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. 

सभी पर हत्या और हत्या की कोशिश के लिए आईपीसी की धारा 302 और 307 के साथ कुल 6 धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि कृष्ण गोपाल दीक्षित की झोपड़ी पर एक महीने पहले भी बुलडोजर एक्शन लिया गया था. उस वक्त भी परिवार रात के समय डीएम नेहा जैन के कार्यलय पहुंचा था, लेकिन उन्हें वहां से लौटा दिया गया था.

Advertisement

यह है मामला 

मड़ौली गांव में रहने वाले कृष्ण गोपाल दीक्षित पर ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप था. जनवरी में राजस्व विभाग की टीम ने कृष्ण गोपाल के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज कराया था. इसी सिलसिले में एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीम वहां अतिक्रमण हटाने पहुंची थी.

महिला चिल्ला रही थी- इन लोगों ने आग लगा दी 

टीम ने वहां पहुंचकर कृष्ण गोपाल की झोपड़ी पर बुलडोजर चलवा दिया. झोपड़ी पर बुलडोजर एक्शन के दौरान परिवार की प्रशासन से नोकझोंक हुई. इस दौरान झोपड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला दीक्षित और  23 साल की बेटी नेहा जिंदा जल गईं. इस घटना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता था कि इन लोगों ने आग लगा दी है. 

प्रशासन ने दी थी यह सफाई 

हालांकि, इस मामले पर पुलिस-प्रशासन ने भी सफाई दी थी. कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि अतिक्रमण हटाने के लिए एक टीम पहुंची थी. कार्रवाई शुरू होने के बाद महिला और उसकी बेटी ने खुद को झोपड़ी में बंद करके आग लगा ली. हादसे में दोनों की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ भी जारी है, जो भी आरोपी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement