
बीते दिनों काफी चर्चित रहे आर्यन खान ड्रग-क्रूज मामले में जबरन वसूली से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं. ऐसे में अगले आदेश तक जांच को रोक दिया गया है. इस मामले में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था.
मुंबई पुलिस ने इसकी जांच के लिए स्पेशल इंक्वायरी टीम का गठन किया था और करीब 20 लोगों से पूछताछ की थी. इसपर अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं. बता दें कि जबरन वसूली के मामले में शिकायतकर्ता की एफआईआर के कार्रवाई नहीं की जा सकती है.
दरअसल, एनसीबी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर ने आरोप लगाया था कि उसने आर्यन की गिरफ्तारी और शाहरुख से 25 करोड़ रुपये की मांग के बारे में फोन पर बात सुनी थी. प्रभाकर के इस आरोप के बाद मुंबई पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया था.
इधर, क्रूज पर छापेमारी करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई क्षेत्र के प्रमुख के रूप में समीर वानखेड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा. बता दें कि उन्होंने अपने कार्यकाल के विस्तार की मांग भी नहीं की है. ड्रग्स का मामला एनसीबी एसआईटी को स्थानांतरित कर दिया गया है और आर्यन खान को मामले के सिलसिले में हर शुक्रवार को एनसीबी मुंबई कार्यालय में अपनी नियमित उपस्थिति दर्ज करने से भी मुक्त कर दिया गया है.
गौरतलब है कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान इसी साल 2 अक्टूबर को ड्रग्स केस में पकड़े जाने के बाद विवादों में आए. आर्यन को इसके चलते कई रातें जेल में बितानी पड़ी. हालांकि आर्यन को बेल मिल चुकी है. लेकिन अभी भी ड्रग्स केस के चंगुल से वे पूरी तरह बाहर नहीं आए हैं.