Advertisement

Satish Kaushik Death: दुबई की पार्टी में आया था दाऊद का बेटा, सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू की पत्नी का दावा

एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में विकास मालू की दूसरी पत्नी के आरोपों से नया मोड़ आ गया है. शिकायत में दावा किया गया है कि 23 अगस्त 2022  को उनके बिजनैसमैन पति विकास मालू ने दुबई में एक पार्टी की थी और उस पार्टी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा अनस भी मौजूद था.

विकास मालू की दुबई वाली पार्टी में शामिल हुए थे सतीश कौशिक. विकास मालू की दुबई वाली पार्टी में शामिल हुए थे सतीश कौशिक.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत को अभी एक हफ्ता भी नहीं गुजरा कि उनके दोस्त विकास मालू की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है. जब सतीश कौशिक की तबियत बिगड़ी, तब वह कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू के फार्महाउस पर थे. अब विकास मालू की दूसरी पत्नी ने ही दिल्ली पुलिस की चिट्ठी लिखकर पति की नीयत पर सवाल उठाए हैं. 

Advertisement

पुलिस कमिश्नर को भेजी गई शिकायत में महिला ने दावा किया है, 23 अगस्त 2022  को उनके बिजनैसमैन पति विकास मालू ने दुबई में एक पार्टी की थी. इस पार्टी में एक्टर सतीश कौशिक भी मौजूद थे. मुझे विकास ने ही बताया कि पार्टी में दाऊद इब्राहिम का बेटा अनस भी मौजूद था. दावा है कि इसी पार्टी से पहले सतीश कौशिक विकास मालू के घर गए थे और 15 करोड़ रुपए को लेकर बहस हुई थी.

बहरहाल, सतीश कौशिक की मौत के मामले में विकास मालू की दूसरी पत्नी के आरोपों से नया मोड़ आ गया है. फिलहाल आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस ने इंस्पेक्टर स्तर की जांच शुरू कर दी है. 

आखिर सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू पर उसकी पत्नी ने क्या आरोप लगाए हैं? 

शिकायत के मुताबिक, विकास और सतीश के बीच 15 करोड़ रुपये के उधार को लेकर झगड़ा हुआ था. ऐसे में महिला (विकास की दूसरी पत्नी) ने शक जताते हुए कहा था कि हो सकता है कि विकास ने सतीश जी को गलत दवाई खिला दी हो ताकि पैसे न देने पड़ें.  

Advertisement

वैसे इस मामले का दूसरा पहलू ये भी है कि दूसरी पत्नी ने 2 महीने पहले विकास मालू पर भी रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि, इस मामले में विकास की गिरफ्तारी नहीं हुई. 

विकास मालू ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी सफाई

इस केस के बाद विकास मालू ज्यादातर दुबई में रहता है और होली की पार्टी के लिए खासकर दिल्ली आया था. वहीं, अपने खिलाफ लगे आरोपों को लेकर विकास मालू ने इंस्टाग्राम पर सफाई दी है.

विकास मालू ने लिखा है, सतीशजी 30 साल से मेरे परिवार का हिस्सा थे और दुनिया को मेरा नाम गलत तरीके से पेश करने में एक मिनट नहीं लगा. मैं यही कहना चाहता हूं कि मुसीबत कभी बता कर नहीं आती और ना ही इस पर किसी का बस चलता है. अभी तक इस सदमे से नहीं उबर पाया हूं. 

क्या सतीश कौशिक अपना बकाया पैसा लेने आए थे?

बता दें कि सतीश कौशिक होली के दिन (8 मार्च) मुंबई से दिल्ली अपने दोस्त विकास मालू के पास आए थे. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक,सतीश कौशिक अपने मैनेजर संतोष राय के साथ सुबह 10 बजे दिल्ली आए थे. यहां वह अपने दोस्त विकास मालू के घर बिजवासन के ए-5 पुष्पांजलि में ठहरे थे. बिजवासन के ही फार्महाउस में दोपहर 3 बजे तक होली की पार्टी चली. 

Advertisement

इस होली पार्टी की तस्वीरों और वीडियोज में देखा गया कि सतीश कौशिक बिल्कुल सेहतमंद थे. दोस्तों के साथ थिरकते हुए और बातें करते हुए बिल्कुल सामान्य लग रहे थे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, रात 9 बजे डिनर के बाद सतीश कौशिक टहलने निकले और फिर आराम करने चले गए. बेडरूम में वो अपने आईपैड पर फिल्म देख रहे थे. रात 12 बजे उन्होंने पास के कमरे में सो रहे मैनेजर संतोष को कॉल किया और सीने में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अभिनेता की मौत हो चुकी थी.

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या सतीश कौशिक अपना बकाया पैसा लेने आए थे या महज होली की पार्टी में शामिल होने आए थे. 

सतीश कौशिक की मौत के बाद पुलिस ने उस घर की जांच की थी जहां वो ठहरे थे. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक के कमरे से दवाइयों के अलावा कोई भी संदेहास्पद चीज नहीं मिली. पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों के बयान लिए और सीसीटीवी की जांच की. अभी तक कि जांच में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के कोई सुराग नही मिले. 

मौत के बाद चार डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था जिसकी वीडियोग्राफी और फ़ोटोग्राफी भी करवाई गई थी. वैसे हार्ट और खून के सैंपल की जांच रिपोर्ट पुलिस को दस से पंद्रह दिनों में मिलेगी, जिसकी जांच से से काफी हद तक चीजे साफ हो जाएंगी.

Advertisement

वैसे सतीश कौशिक की मौत के मामले में पुलिस अभी तक साफ कर चुकी है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया गया और ना ही परिवार वालों की तरफ से किसी साजिश की आशंका जताई गई है. 

बहरहाल, होली पार्टी के बाद सतीश कौशिक से असामयिक निधन से बॉलीवुड सहित उनके करोड़ों चाहने वालों को जबरदस्त सदमा लगा है. अब उनकी मौत के मामले में इन नए आरोपों का सच क्या है? पुलिस जांच में इन सवालों के जवाब सामने आने की उम्मीद है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement