Advertisement

पत्नी को मार कर, 72 टुकड़े कर डीप फ्रीजर में रखी थी लाश... श्रद्धा जैसी खौफनाक थी अनुपमा की कहानी

दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस ने देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड की याद दिला दी. 17 अक्टूबर 2010 को अनुपमा के पति राजेश गुलाटी ने उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. सिर्फ इतना ही नही दरिंदगी की हदें पार करते हुए राजेश ने शव के 72 टुकड़े कर डीप फ्रीजर में रख दिए थे. पढ़िए पूरी कहानी-

अनुपमा की हत्या उसके पति राजेश ने की थी (फाइल फोटो) अनुपमा की हत्या उसके पति राजेश ने की थी (फाइल फोटो)
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस ने देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड को एक बार ताज़ा कर दिया है. देवभूमि की शांत दून घाटी में 2010 में एक ऐसी वारदात हुई, जिसने पूरे देहरादून ही नहीं देश को भी झकझोर कर रख दिया था. 17 अक्टूबर 2010 को अनुपमा के पति राजेश गुलाटी ने उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी.

Advertisement

सिर्फ इतना ही नही दरिंदगी की हदें बार करते हुए राजेश ने शव के 72 टुकड़े कर डीप फ्रीजर में रख दिए थे. अपनी बहन का कोई हाल चाल न मिलने पर जब भाई सूरज 12 दिसंबर 2010 को दिल्ली से देहरादून पहुंचा तो जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ. 2011 में इस प्रकरण में देहरादून पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी.

1999 ने राजेश और अनुपमा ने किया था लव मैरिज

आरोप पत्र में बताया गया था कि अनुपमा और राजेश गुलाटी के बीच अक्सर झगड़े होते थे और हत्या वाले दिन भी झगड़े के बाद बेड के कोने पर अनुपमा का सिर लग गया था. इसके बाद राजेश ने अनुपमा के मुंह पर तकिया रखकर हत्या की थी. अनुपमा दिल्ली की रहने वाली थीं और उन्होंने राजेश से 1999 में लव मैरिज की थी. 

Advertisement

राजेश पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. देहरादून के प्रकाश नगर में अपने बच्चों के साथ गुलाटी दंपत्ति रहते थे. दोनों 2000 में अमेरिका भी चले गए थे. 6 साल बाद वापस आने के बाद दोनों देहरादून में बस गए. हत्या के वक़्त गुलाटी दंपत्ति के दोनों बच्चे महज़ 4 साल के थे.

हॉलीवूड की मूवी से आया हत्या का प्लान

यह भी कहा जाता है कि एक हॉलीवुड मूवी देखते वक़्त राजेश ने अनुपमा की हत्या करने का ख्याल आया था. किसी ने सोचा न होगा कि लव मैरिज इस अंजाम तक भी पहुंच सकती है. जुर्म को छुपाने के लिए राजेश ने एक डीप फ्रीजर खरीदा और अनुपमा के शव को उसमे रख दिया था. जब शव बर्फ में जम गया तो स्टोन कटर मशीन से अनुपमा के टुकड़े करने लगा और धीरे-धीरे मसूरी के जंगलों में फेंकने लगा. 

2017 में देहरादून के जिला सत्र न्यायालय ने इस घटना को जघन्य अपराध की श्रेणी में रखा और हत्यारोपी राजेश को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी और 15 लाख का आर्थिक दंड भी लगाया था. वहीं जब मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचा तब भी राजेश गुलाटी को जमानत नहीं मिली. 

अभी जेल में है राजेश

25 जुलाई 2022 को स्वास्थ खराब होने के  चलते राजेश गुलाटी को 45 दिन की जमानत मिली. इसके बाद राजेश के आग्रह पर फिर 7 सितम्बर को 10 दिन की जमानत मिली, जिसकी मियाद खत्म होने के बाद राजेश गुलाटी ने एक बार फिर सर्जरी का हवाला देते हुए 21 दिन की जमानत मांगी, जो उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने स्वीकार कर ली. इसके बाद ज़मानत नही बढ़ाई गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement